#5 सैल के अंदर लड़ाई
#4 शील्ड बिखर जाता है
#3 एक साल में ये पहली बार चैंपियन बनेंगे
2017 और 2018 में ये काफी बड़ी चैंपियनशिप रेस रही हैं जिनमें नौ लोगों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने पास रखी है। अगर पिछले सत्रह महीने की बात करें तो सिर्फ पांच बार नए चैंपियंस रहे हैं। जब केविन ओवंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप ड्राप की, उसके बाद से काफी एक्टिविटी देखने को मिली, खासकर WWE चैंपियनशिप में जहाँ एजे स्टाइल्स, जिंदर महल, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने चैंपियनशिप अपने नाम की है। ओवंस, वायट और महल के बाद हमने कोई पहली बार चैंपियन नहीं देखा है तो ये एक कमाल होगा कि पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार चैंपियन बनने वाले रैसलर्स में शामिल होंगे।
#2 ड्रू मैकइंटायर की पुश में देरी
इस समय की खबरों के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर को शील्ड के खिलाफ कर देने से उन्हें एक पुश मिलेगा जबकि मैकइंटायर आनेवाले वक़्त में यूनिवर्सल टाइटल के लिए कन्टेंडर बन सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है कि वो विंस मैकमैहन के 'चोजन वन' हैं और विंस इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि वापसी के बाद उनको मेन रॉस्टर में कैसी बुकिंग मिल रही है। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल में रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीत जाते हैं तो भी मैकइंटायर को टर्न करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इनमें अद्भुत क्षमता है और आनेवाले समय में ये अपनी जगह बना सकते हैं।
#1 सिक्स वे टाइटल मैच
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर एक टीम हैं जिनके साथ आने की वजह है उनके एक दुश्मन होना जबकि शील्ड के रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ अपनी दोस्ती की वजह से एक साथ हैं। ये दोनों टीम्स इस समय तो एक दूसरे से लड़ रही हैं, और स्ट्रोमैन इस यूनिवर्सल टाइटल को हैल इन ए सैल में जीतकर इस कहानी को और आगे बढ़ा सकते हैं जिसमें ये छह रैसलर्स एक दूसरे के साथ एक सिक्स वे टाइटल मैच लड़ सकते हैं। लेखक: माइक चिन; अनुवादक: अमित शुक्ला