#3 एक साल में ये पहली बार चैंपियन बनेंगे
2017 और 2018 में ये काफी बड़ी चैंपियनशिप रेस रही हैं जिनमें नौ लोगों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने पास रखी है। अगर पिछले सत्रह महीने की बात करें तो सिर्फ पांच बार नए चैंपियंस रहे हैं। जब केविन ओवंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप ड्राप की, उसके बाद से काफी एक्टिविटी देखने को मिली, खासकर WWE चैंपियनशिप में जहाँ एजे स्टाइल्स, जिंदर महल, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने चैंपियनशिप अपने नाम की है। ओवंस, वायट और महल के बाद हमने कोई पहली बार चैंपियन नहीं देखा है तो ये एक कमाल होगा कि पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार चैंपियन बनने वाले रैसलर्स में शामिल होंगे।
Edited by Staff Editor