CM पंक 2010 की शुरुआत में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। पूर्व ROH चैंपियन WWE में कई बार चैंपियन रह चुके हैं और उनके 'पाइपबॉम्ब' प्रोमो के बाद WWE पूरी तरह से बदल गयी। इतना मशहूर होने के बावजूद CM पंक को कभी भी रैसलमेनिया मेन इवेंट करने का मौका नहीं दिया गया। साल 2013 की शुरुआत में CM पंक ने सबसे ज्यादा समय तक WWE टाइटल को अपने पास रखने के रिकॉर्ड को तोड़ा लेकिन रॉयल रंबल में वह अपना टाइटल द रॉक के खिलाफ हार गए ताकि द रॉक और जॉन सीना के बीच पिछले साल का री-मैच हो सके। पंक और WWE फैंस इस निर्णय से काफी गुस्सा थे और अगले 12 महीनों बाद पंक WWE से चले गए। CM पंक रैसलमेनिया को मेन इवेंट करना चाहते थे। क्या होता अगर WWE CM पंक को 2013 रॉयल रम्बल में अपने बेल्ट का बचाव करने देता और फिर रैसलमेनिया 29 में जॉन सीना के खिलाफ पंक उसे डिफेंड करते?
#1 वह WWE से नहीं जाते
CM पंक WWE की बुकिंग से काफी तंग आ चुके थे और कम्पनी को छोड़ने का यह एक बड़ा कारण है। पंक WWE द्वारा पार्ट टाइम रैसलर्स को बुक करने पर काफी गुस्सा थे जबकि फुलटाइम और नए टैलेंट्स को मौका नहीं दिया जा रहा था। द रॉक के खिलाफ उनकी हार इसका एक अच्छा उदाहरण है। जाहिर है, सिर्फ बुकिंग के कारण ही उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ी लेकिन अगर कंपनी उन्हें रैसलमेनिया मेन इवेंट करने देती तब शायद वह WWE नहीं छोड़ते।
#2 यस मूवमेंट नहीं होता?
CM पंक के WWE से जाने के बाद फैंस सुपरस्टार्स की बुकिंग से काफी तंग आ चुके थे और इस कारण ही WWE ने साल 2014 में डेनियल ब्रायन के ऊपर काम करना शुरू किया। अगर पंक रैसलमेनिया 29 को मेन इवेंट करते तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा थी कि वह रैसलमेनिया के बाद भी जॉन सीना के साथ दुश्मनी में जुड़े रहते, जिसका मतलब उस साल ब्रायन का सामना सीना के साथ नहीं होता, जहां पर यस मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। उस समय अफवाहें काफी ज्यादा थी कि CM पंक रैसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच का सामना करने वाले थे। इसका मतलब रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता के मैच में ब्रायन शामिल नहीं हो पाते।
#3 एजे ली विमेंस रेवोल्यूशन का हिस्सा होतीं
CM पंक के जाने के बाद उनकी पत्नी एजे ली भी अगले 12 महीनों बाद कंपनी को छोड़ कर चली गईं। ली WWE विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार्स में से एक थीं और यहां तक कि कंपनी ने उनके करियर में भी एक 'पाइपबॉम्ब' से प्रेरित रन कराना चाहा था लेकिन यह आइडिया जल्द ही बंद कर दिया गया। अगर पंक कंपनी नहीं छोड़ते तो इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा थीं कि उनकी पत्नी भी कंपनी में रहती और वह शार्लेट, साशा बैंक्स और बेली जैसी टॉप महिला रैसलर्स का सामना करतीं।
#4 मॉडर्न एरा में सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रहते
पंक का टाइटल रन 434 दिनों तक चला, वहीं मौजूदा समय में ब्रॉक लैसनर का टाइटल रन 490 दिनों तक का है और यह बढ़ता ही जा रहा है। अगर CM पंक ने रैसलमेनिया 29 को जॉन सीना के साथ मेन इवेंट किया होता और अगर वह अपने टाइटल को सफलतापूर्वक बचा लेते, तो उनका टाइटल रन अगले 71 दिनों तक बढ़ जाता और उनका टाइटल रन कुल 505 दिनों का होता। लेखक- लियाम हूफे; अनुवादक- आरती शर्मा