#2 यस मूवमेंट नहीं होता?
CM पंक के WWE से जाने के बाद फैंस सुपरस्टार्स की बुकिंग से काफी तंग आ चुके थे और इस कारण ही WWE ने साल 2014 में डेनियल ब्रायन के ऊपर काम करना शुरू किया। अगर पंक रैसलमेनिया 29 को मेन इवेंट करते तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा थी कि वह रैसलमेनिया के बाद भी जॉन सीना के साथ दुश्मनी में जुड़े रहते, जिसका मतलब उस साल ब्रायन का सामना सीना के साथ नहीं होता, जहां पर यस मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। उस समय अफवाहें काफी ज्यादा थी कि CM पंक रैसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच का सामना करने वाले थे। इसका मतलब रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता के मैच में ब्रायन शामिल नहीं हो पाते।
Edited by Staff Editor