#3 एजे ली विमेंस रेवोल्यूशन का हिस्सा होतीं
CM पंक के जाने के बाद उनकी पत्नी एजे ली भी अगले 12 महीनों बाद कंपनी को छोड़ कर चली गईं। ली WWE विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार्स में से एक थीं और यहां तक कि कंपनी ने उनके करियर में भी एक 'पाइपबॉम्ब' से प्रेरित रन कराना चाहा था लेकिन यह आइडिया जल्द ही बंद कर दिया गया। अगर पंक कंपनी नहीं छोड़ते तो इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा थीं कि उनकी पत्नी भी कंपनी में रहती और वह शार्लेट, साशा बैंक्स और बेली जैसी टॉप महिला रैसलर्स का सामना करतीं।
Edited by Staff Editor