क्या होता अगर सीएम पंक ने कभी WWE नहीं छोड़ी होती ?

cm-punk-vs-triple-h-2062795-1417071048-1492368396-800

सीएम पंक को कंपनी छोड़े हुए तीन साल हो चुके हैं। जब वो शो पर थे तब वो शो का अहम हिस्सा थे। उन्होंने ही दर्शक, ख़िताब और इंडिपेंडेंट रैसलिंग को एक किया। कंपनी के साथ हुए झगड़े और कुछ पॉडकास्ट के बाद पंक का कहना है कि अब उन्होंने प्रो रैसलिंग पूरी तरह से छोड़ दी है। हालांकि UFC की पहली फाइट में बुरी तरह से हारने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि वो अपने ज़िन्दगी में सेटल हो गए हैं। लेकिन अब हमें ये सुनने मिल रहा है कि प्रो रैसलिंग के खिलाफ उनका ग़ुस्सा कम हो चुका है। ये सुनकर कई दर्शकों में सीएम पंक के वापसी की उम्मीद जग गयी है। मैं यहां पर इस विषय पर कोई चर्चा नहीं करने वाला। लेकिन मैं यहां पर इन बातों पर चर्चा करना चाहूंगा कि अगर सीएम पंक कंपनी में होते तो क्या कर सकते थे। यहां पर हमारा ये जानने का उद्देश्य है कि अगर सीएम पंक आज भी कंपनी के साथ जुड़े होते तो उनकी स्टोरीलाइन किस तरह आगे बढ़ती।

Ad

अधूरे काम

शुरुआत हम रॉयल रम्बल 2014 से करते हैं और ये उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया XX पर उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच से हुई होती। भले ही केन उन्हें एलिमिनेट कर देते लेकिन मुख्य इवेंट के लिए इसकी तैयारी पूरी हो जाती। दोनों स्टार्स जब ऑन स्क्रीन दोस्त थे तब भी उनके असली ज़िन्दगी के दुश्मनी की चर्चाएं सुर्खियों में थी। उदहारण के तौर पर अगर वो केविन नैश का जिक्र करते या फिर माइक पर टर्न लेते, इससे शो को बहुत फायदा होता। WM XXX पंक बनाम HHH लैसनर बनाम रेन्स ऑर्टन (C) बनाम बतिस्ता ब्रायन बनाम शेमस (C) सीना बनाम अंडरटेकर समझ लीजिए रैसलमेनिया XXX ऐसा हुआ होता। यहां पर डेनियल ब्रायन को वो मंच नहीं मिलता जो उन्हें मिला है, लेकिन फिर भी वो उतने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते। उस समय ख़िताब विंस मैकमैहन के चहिते शेमस के पास होता और हमेशा की तरह रैसलमेनिया के पहले कोई भी कोई भी ट्रिपल एच को पसंद नहीं करता। ये केन बनाम ब्रायन के स्टोरी से तो बेहतर होती। इसके अलावा द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर और शील्ड के सदस्य रोमन रेन्स के बीच और जॉन सीना बनाम टेकर के मैच में भी दर्शकों की काफी दिलचस्पी होती।


अथॉरिटी से छुटकारा पाना brock-lesnar-copy-0-1492369289-800

आने वाले कुछ सालों में कई स्टार्स को पुश मिलेंगे जैसे सीना, शेमस और बाकियों को नहीं मिल पाएगा। स्टोरीलाइन में ये दिखाया जा सकता है कि आखिरकार द अथॉरिटी को दरकिनार किया गया। इसकी शुरुआत रॉलिन्स के अलग होने से होती और फिर लैसनर के हाथों कंपनी के फेस की हार हो जाती। WM प्ले बटन एम्ब्रोज़ बनाम ऑर्टन HHH बनाम ब्रायन रॉलिन्स बनाम स्टिंग वायट बनाम पंक लैसनर बनाम अंडरटेकर रेन्स बनाम सीना इसका बादलेविस स्टेडियम में रैसलमेनिया होगा जहां पर ख़िताब से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा। यहां पर मैंने ब्रे वायट बनाम सीएम पंक इसलिए रखा है क्योंकि द शील्ड के सदस्यों और वायट को पुश की सख्त जरूरत है। इसके बाद सीएम पंक भी एक पार्ट टाइम रैसलर की तरह काम करने लगेंगे। अगर वो अभी भी हमारे साथ होते तो ब्रे वायट, द शील्ड या फिर NXT के युवाओं को बढ़ने में मदद करते। रैसलमेनिया के बाद पंक को लम्बी छुट्टी मिल जाती और वहीं तबाही मचाने वाले ब्रॉक लैसनर कंपनी के साथ और तीन साल का करार करते। पंक सीधे आठ महीने बाद रॉयल रम्बल पर वापसी करते।


आखरी मेन इवेंट punk-and-heyman-1833550-1492369465-800

रॉयल रम्बल 2016 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह रहता, इससे सभी ये देखना चाहेंगे कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुख इवेंट में कौन जाएगा। 30 वें स्थान पर सीएम पंक का म्यूजिक बजता है और सभी देशक खुशी से झूम उठते हैं। आखिरकार WWE पंक को मेन इवेंट में रखती है। लैसनर को यहां पर अपने आप को एक काबिल पार्ट टाइम चैंपियन के रूप में साबित करने की ज़रूरत है तो वहीं पंक एक डांस पार्टनर हैं। ऐसा हम यहां पर इसलिए करवा रहे हैं क्योंकि पिछले तीन साल में अंडरटेकर, सीना और रेन्स को हराकर लैसनर अपने आप को कंपनी का टॉप गाए साबित कर चुके होंगे। जिसके बाद हमे पूर्व हेमन गाए सीएम पंक और पॉल हेमन के बीच बहस सुनने मिलती, जिसे सुनने की चाह आज भी दर्शकों को हैं। पंक को लड़ना पसंद है और इसलिए AT&T स्टेडियम में होने वाली उनकी भिड़ंत देखने लायक होती। WM काऊबॉय स्टार अंडरटेकर बनाम स्टिंग एम्ब्रोज़ बनाम रेन्स बनाम रॉलिन्स लैसनर (C) बनाम पंक यहां पर फीचर मैच थोड़ा फीका और मेनिया के स्तर का नहीं लग रहा। लेकिन फिर मेन इवेंट और द शील्ड के सदस्यों के बीच का ट्रिपल थ्रेट मैच शो को बचा लेगा। इसके अलावा अंडरटेकर और स्टिंग के बीच का ड्रीम मैच भी दर्शकों को देखने मिलेगा। लेकिन मेन इवेंट पर मुझे नहीं लगता कि पंक ब्रॉक को हराने में कामयाब होंगे। यहां पर हम किसी मनी इन द बैंक की एंट्री की उम्मीद भी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी लैसनर की जीत से ही शो को फायदा होता।


बेस्ट इन द वर्ल्ड cm_punk_vs._aj_styles-1492370218-800

इसके बाद ब्रैंड के विभाजन में सीएम पंक स्मैकडाउन का हिस्सा बनते जहां 2016-17 में उनकी भिड़ंत जॉन सीना से होती। इसकी एक अच्छी बात ये है कि ऑर्लैंडो में हमे सीना और निकी बेला बनाम मिज़ और मरीस की मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने नहीं मिलता। WM सनसाइन स्टाइल्स बनाम पंक (C) लैसनर बनाम गोल्डबर्ग (C) रेन्स बनाम रॉक यहां पर मैं ये बताना चाहूंगा कि ब्रॉक लैसनर का एक चैंपिन के रूप में मंडे नाईट रॉ पर ड्राफ्ट होता। इसके अलावा उनके पास UFC 200 में भी लड़ने का मौका होता। वहीं पंक नीले ब्रैंड में चैंपियन बनते और एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक बेहतरीन मैच लड़ते। हालांकि यहां पर पंक को पसंद करने वालों को खुशी नहीं मिलती लेकिन मैच बेहद ही रोमांच होता। पंक ट्रिपल एच से अपनी पुरानी दुश्मनी सुलझाने वापस लौटते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है और इसके लिए हम सब तैयार हैं। पंक की वापसी से कई युवाओं को बहुत फायदा होता। वो दर्शकों के चहिते हैं और उनके द्वारा मिले पुश से युवाओं को बहुत फायदा होता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications