2002 में WWF से WWE बनी विश्व की सबसे बड़े रेसलिंग कंपनी की स्थापना साल 1952 में जेस मैकमैन ने कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन के रूप में की थी, और तब उसमें सिर्फ 3 चैंपियनशिप बेल्ट्स होती थी, जिनमे WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और WWF टैग-टीम चैंपियनशिपस प्रमुख थी। WWF वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम करने वाले कुछ प्रमुख रेसलर्स थे, द अंडरटेकर, ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन, 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन। 1979-2002 के अपने 23 साल के सफर में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन की बेल्ट में कई बदलाव हुए, जिनमें से 'बिग ग्रीन' बेल्ट, '84 - '86 के दौरान होगन बेल्ट, 1988 में हल्क हॉगन की वो विंगड ईगल बेल्ट, 1998 की वो स्मोकिंग स्कल बेल्ट और एटिट्यूड एरा की वो 'बिग गोल्ड' स्ट्रैप और WWE लोगो डिज़ाइन वाली बेल्ट। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर एक WWE बेल्ट में होता क्या है? अभी कुछ दिन पहले ही डैन और लिंकन मार्खम (बाप-बेटे) की जोड़ी ने सोशल मीडिया के धुरंधर गैरी वेनेचुक के साथ मिलकर द अंडरटेकर, ब्रेट हार्ट और हॉवर्ड फिंकल द्धारा साइन की गई एक बेल्ट को काटकर एक वीडियो के माध्यम से हमें दिखाया था, हालाँकि घबराइए नहीं, ये बेल्ट असली नहीं बल्कि उसकी एक डुप्लीकेट थी।
#1 मेटल प्लेट्स
बाहर लगा हुआ गोल्ड मेटल, रस्ट प्रूफ(जंगरोधी) होता है। सेंटर में लगी बड़ी प्लेट और बगल की प्लेट्स ब्रास की बनी होती है, जिनपर गोल्ड का स्प्रे पेंट किया होता है और वो रस्ट प्रूफ भी होती है। हालाँकि, आजकल की बेल्ट्स सिल्वर प्लेटेड होती है, जिसपर गोल्ड कोटिंग की जाती है, और विंग्ड ईगल में भी ब्रास के ऊपर गोल्ड की कोटिंग होती है। ये प्लेट्स एक लैदर स्ट्रैप के ऊपर लगी होती है, जो इसका आधार बनाता है, और बाएँ से दाएँ ओर जाता है।
#2 लैदर स्ट्रैप
बेल्ट की दूसरी परत लैदर से बनती है, और ये बेहद अच्छी क्वालिटी की होती है, क्यूंकि इसपर ही वो बेल्ट्स निर्भर करती है। बेल्ट्स में लैदर की दो परतें होती हैं, एक वो जो बाहर के मेटल को संभालती है और दूसरी वो जो फोम के बिल्कुल साथ वाली लेयर को संभालती है।
#3 कॉर्क:
अगर आप सोच रहे है की एक बोतल स्टॉपर का एक WWE बेल्ट में क्या काम तो ये जान लीजिए की ये एक ओक के पेड़ के ट्रंक का एक टेक्सचर है, जो की बेहद सस्ता होता है। इसे बैल्ट की तीसरी लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
#4 फोम
एक बेल्ट की सबसे आखिरी परत फोम की होती है। आप सोच रहे होंगे कि भला फोम का WWE बेल्ट से क्या लेना देना, मगर ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि WWE के रैसलर्स को अपनी बेल्ट को अलग अलग तरीकों से रखना पड़ता है और उन्हे इसमें कोई समस्या ना आए, ऐसा इसलिए किया जाता है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की ये फोम अंदर के लैदर से लेकर बाहर के फोम तक होती है, ताकि बेल्ट को कोई समस्या ना आए।
#5 एडहेसिव (चिपकाने वाला पदार्थ)
एक सही एडहेसिव के बिना ये बेल्ट बिखर सकती है। हालाँकि वीडियो में इस्तेमाल की गई बेल्ट एक रेप्लिका है ना की रेग्गी पार्क्स द्धारा हैंडमेड बेल्ट, लेकिन एक हैंडमेड बेल्ट का अपना ही मज़ा है।
#6 दूसरी चीजें
बेल्ट्स में और भी कई तरह के चमकीले पदार्थों का भी इस्तेमाल किया जाता है। रेग्गी पार्क्स और उनके शिष्य डेव मिलिकैन को मेरा सलाम जिन्होंने इस अद्भुत बेल्ट को बनाया जो आज भी रेसलिंग फैंस के मन को भाती है और इसमें सबसे अद्भुत है वो गोल्ड डस्ट जो वीडियो में स्ट्रैप खोलने पर दिखती है जिसके दीवाने सारे डब्लूडब्लूई फैंस है।