2002 में WWF से WWE बनी विश्व की सबसे बड़े रेसलिंग कंपनी की स्थापना साल 1952 में जेस मैकमैन ने कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन के रूप में की थी, और तब उसमें सिर्फ 3 चैंपियनशिप बेल्ट्स होती थी, जिनमे WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और WWF टैग-टीम चैंपियनशिपस प्रमुख थी। WWF वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम करने वाले कुछ प्रमुख रेसलर्स थे, द अंडरटेकर, ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन, 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन। 1979-2002 के अपने 23 साल के सफर में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन की बेल्ट में कई बदलाव हुए, जिनमें से 'बिग ग्रीन' बेल्ट, '84 - '86 के दौरान होगन बेल्ट, 1988 में हल्क हॉगन की वो विंगड ईगल बेल्ट, 1998 की वो स्मोकिंग स्कल बेल्ट और एटिट्यूड एरा की वो 'बिग गोल्ड' स्ट्रैप और WWE लोगो डिज़ाइन वाली बेल्ट। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर एक WWE बेल्ट में होता क्या है? अभी कुछ दिन पहले ही डैन और लिंकन मार्खम (बाप-बेटे) की जोड़ी ने सोशल मीडिया के धुरंधर गैरी वेनेचुक के साथ मिलकर द अंडरटेकर, ब्रेट हार्ट और हॉवर्ड फिंकल द्धारा साइन की गई एक बेल्ट को काटकर एक वीडियो के माध्यम से हमें दिखाया था, हालाँकि घबराइए नहीं, ये बेल्ट असली नहीं बल्कि उसकी एक डुप्लीकेट थी। #1 मेटल प्लेट्स बाहर लगा हुआ गोल्ड मेटल, रस्ट प्रूफ(जंगरोधी) होता है। सेंटर में लगी बड़ी प्लेट और बगल की प्लेट्स ब्रास की बनी होती है, जिनपर गोल्ड का स्प्रे पेंट किया होता है और वो रस्ट प्रूफ भी होती है। हालाँकि, आजकल की बेल्ट्स सिल्वर प्लेटेड होती है, जिसपर गोल्ड कोटिंग की जाती है, और विंग्ड ईगल में भी ब्रास के ऊपर गोल्ड की कोटिंग होती है। ये प्लेट्स एक लैदर स्ट्रैप के ऊपर लगी होती है, जो इसका आधार बनाता है, और बाएँ से दाएँ ओर जाता है।