#4 फोम
Ad
एक बेल्ट की सबसे आखिरी परत फोम की होती है। आप सोच रहे होंगे कि भला फोम का WWE बेल्ट से क्या लेना देना, मगर ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि WWE के रैसलर्स को अपनी बेल्ट को अलग अलग तरीकों से रखना पड़ता है और उन्हे इसमें कोई समस्या ना आए, ऐसा इसलिए किया जाता है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की ये फोम अंदर के लैदर से लेकर बाहर के फोम तक होती है, ताकि बेल्ट को कोई समस्या ना आए।
Edited by Staff Editor