Create

WWE से निकाले गए दिग्गज द फीन्ड 'ब्रे वायट' की कुल कमाई और संपत्ति

ब्रे वायट को कुछ दिन पहले WWE ने रिलीज कर दिया था
ब्रे वायट को कुछ दिन पहले WWE ने रिलीज कर दिया था

कुछ दिन पहले WWE ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) को कंपनी से निकाल दिया था। कई फैंस और दिग्गजों ने WWE के इस निर्णय पर आपत्ति जताई। कोई भी खुश नजर नहीं आया। मौजूदा रोस्टर में ब्रे वायट का बहुत बड़ा नाम था। करीब 12 साल तक WWE में वायट ने काम किया था और फैंस ने भी हमेशा उन्हें काफी सपोर्ट किया। पिछले दो सालों में द फीन्ड कैरेक्टर से वायट ने बहुत नाम कमाया। अब फैंस WWE रिंग में वायट को नहीं देख पाएंगे।

पिछले चार महीने से WWE टीवी पर वायट नजर नहीं आए थे और इससे काफी नुकसान उन्हें हुआ। अगस्त में वायट की संभावित वापसी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें निकाल दिया गया। साल 2009 में वायट ने पहली बार WWE में कदम रखा था। कुछ सालों बाद वो वायट फैमिली के लीडर बने और जबरदस्त काम किया। ब्रे वायट का करियर वैसे काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन पिछले दो साल में उन्हें काफी सफलता मिली।

WWE में ब्रे वायट ने कितनी कमाई की?

सूत्रों के मुताबिक साल 2019 में ब्रे वायट की नेट वर्थ 850,000 डॉलर थी। SportsKeeda की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल ये काफी बढ़ गई। ब्रे वायट को साल 2020 में 1 मिलियन डॉलर सैलरी मिली। इसमें मर्चेडाइज और पीपीवी का पैसा शामिल नहीं था। साल 2021 में अभी तक ब्रे वायट की नेट वर्थ के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। आगे आने वाले समय में जरूर इस बात का पता चलेगा।

WrestleMania में इस साल ब्रे वायट का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। अंतिम बार वो इस मैच में एक्शन में नजर आए थे। इसके बाद Raw के एपिसोड में भी वो नजर आए। पिछले साल के अंत से ज्यादातर टीवी से बाहर ही ब्रे वायट रहे थे।

TLC 2020 में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें रिंग में जिंदा जला दिया था। इसके बाद वो कुछ महीनों तक नजर नहीं आए। शायद इस वजह से काफी नुकसान उन्हें सहना पड़ा था। ब्रे वायट ने अपने फ्यूचर को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया। जल्द ही वो इस बारे में फैंस को बताएंगे। शायद आने वाले समय में वो AEW में नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment