हाल ही में WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था। कार्मेला ने अपने जन्मदिन पर कोरी ग्रेव्स के साथ सगाई की। WWE में कार्मेला ने काफी कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। NXT में कार्मेला का परफॉर्मेंस जबरदस्त था। इसके बाद अभी तक मेन रोस्टर में भी कमाल का काम उन्होंने किया हैं। सबसे बड़ी बात कि स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप भी कार्मेला हासिल कर चुकी हैं।WWE सुपस्टार कार्मेला की नेट वर्थ बहुत ही जबरदस्त हैंपर्सनल लाइफ भी कार्मेला की बहुत अच्छी हैं। कुछ एपिसोड्स में कार्मेला ने अपनी सिंपल लाइफ के बारे में खुलासा किया था। अभी तक WWE में काफी सफलता कार्मेला को मिली हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी नेट वर्थ भी अच्छी रही हैं। कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार कार्मेला की नेट वर्थ 1 मिलियन हैं। सैलरी की बात करें तो इसमें भी कार्मेला ने कुछ विमेंस सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ा हैं। कार्मेला को करीब ढाई लाख डॉलर सालाना सैलरी मिलती हैं। कार्मेला जब भी रिंग में आती हैं तो फैंस की ऊर्जा दोगुनी हो जाती हैं। कार्मेला का स्टाइल फैंस को काफी अच्छा लगता हैं। 10 अप्रैल 2018 को कार्मेला ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थीं। Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर कैश इन किया था। कार्मेला का ये टाइटल रन 131 दिन तक चला था और उन्होंने अच्छा काम इस दौरान किया था। कार्मेला का रोल इस समय WWE में बहुत बड़ा हैं। विमेंस डिवीजन में उनका काम सबसे अच्छा रहता हैं। हील कैरेक्टर में कार्मेला ने अभी तक फैंस का दिल जीता हैं। इस समय किसी भी टाइटल पिक्चर में कार्मेला शामिल नहीं हैं लेकिन जल्द ही WWE द्वारा उन्हें पुश दिया जाएगा। दो साल पहले कार्मेला ने कोरी ग्रेव्स के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलासा किया था। कुछ दिन पहले दोनों ने सगाई कर ली। कार्मेला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद फैंस ने अलग-अलग अंदाज में इस कपल को बधाई दी थी। फैंस चाहेंगे कि कार्मेला का WWE करियर और भी शानदार हो।WWE on FOX@WWEonFOX.@CarmellaWWE picks up the win on her #WWERaw debut.7:05 AM · Oct 26, 202133447.@CarmellaWWE picks up the win on her #WWERaw debut. https://t.co/6TkEXmKX6h