Create

क्या रोमन रेंस के लिए बनाया गया था रॉ का आखिरी एपिसोड

रॉ के पिछले एपिसोड के बाद फैंस अब रैसलमेनिया 33 के एक कदम और करीब आ गए हैं। WWE नेटवर्क के माध्यम से रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने के प्लान को लेकर अफवाहों का दौर शुरु हो गया हैं। स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको के लिए साथ रखा गया हैं, रेंस और रॉलिंस के पास अभी भी वहीं टैग-टीम मैजिक हैं जिससे वह फिर शील्ड में वापस आएंगे। एक चीज़ यह भी हो सकती है कि दोहरे टाइटल जीतने के चलते ओवन्स को रोका गया हो, इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि WWE नहीं चाहता कि चाहे रोमन रेंस हो या ओवन्स, कोई भी दो टाइटल जीतें। हालांकि अटकलें हैं कि जो कुछ भी अभी चल रहा है उसके हिसाब से रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल जीतनें के अपने रास्ते पर है। लेकिन अगर रेंस, ओवन्स को हराकर टाइटल जीत ले तो 2017 में WWE अपनी स्टोरीलाइन के साथ कैसे जाएगा?

फोर्ब्स पत्रिका की नवीनतम रिपोर्ट में सभी अफवाहों के जवाब मिल गए हैं। अब के समय में रॉयल रंबल के बोर्ड पर मेन रैसलर के रुप में रोमन रेंस अकेले हैं और WWE जानता है कि उन्हें इंवेट पर रोमन रेंस के लिए क्या करना हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा: “ऐसा लगता है कि सैमी जेन-ब्राउन स्ट्रोमैन के मैच मेंं जीतनें वाला सीधा यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए कंटैंडर बन जाएगा । अगर रेंस किसी भी तरह टाइटल जीतते है, तो रेंस और स्ट्रोमैन के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। लेकिन अगर ओवन्स फिर से यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतते हैं, तो ओवन्स-सैमी जेन की पिछली स्टोरी को इस टाइटल के लिए फिर से एक नए रुप में पेश किया जा सकता है।"

CageSide Seats की रिपोर्ट के अनुसार एक और अफवाह सामनें आई, रेंस के लिए 2016 बैनर ईयर रहा, लेकिन यह हो सकता है कि रेंस वास्तव में रॉयल रंबल के किसी भी इंवेट में भाग न लें। हालांकि इस तरह की अफवाह पर फैंस को ज्यादा ध्यान नहीं देने को कहा गया और आगे आने वाले इंवेट के घटनाक्रम के लिए इंतजार करने को कहा गया। “ इसमें किसी भी तरह कि पुष्टि नहीं की जाती है। यह सिर्फ प्रो रैसलिंग के चारों तरफ घूमने वाली अफवाहें हैं। याद रखें यह सिर्फ संदेह करने के लिए होती हैं"

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment