WWE इतिहास में Royal Rumble का सबसे चौंकाने वाला एलिमिनेशन कौन-सा है?

Ujjaval
WWE में द अंडरटेकर का एलिमिनेशन बहुत शॉकिंग था
WWE में द अंडरटेकर का एलिमिनेशन बहुत शॉकिंग था

The Undertaker: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस शो में रंबल मैच देखने को मिलते हैं और यहां 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। अंत तक टिकने वाले स्टार को जीत मिलती है। आपको बता दें कि हर साल ढेरों एलिमिनेशन देखने को मिलते हैं लेकिन कई बार सुपरस्टार्स का एलिमिनेट होना शॉकिंग साबित हो जाता है। द अंडरटेकर (The Undertaker) Royal Rumble 2002 में अचानक एलिमिनेट हो गए थे और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।

WWE में सबसे शॉकिंग Royal Rumble एलिमिनेशन द अंडरटेकर का रहा था

youtube-cover

Royal Rumble 2002 में द अंडरटेकर का काफी खतरनाक रूप देखने को मिल रहा था। द डेडमैन ने 8वें नंबर पर एंट्री की थी और वो उस समय अमेरिकन बैडएस गिमिक में नज़र आते थे। उन्होंने मैच में आते ही डॉमिनेट किया और वो सिर्फ 7 मिनट 40 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा रहे थे।

इतनी देर में उन्होंने 7 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था और वो मैच जीतने के लिए फेवरेट नज़र आ रहे थे। आपको बता दें कि इस दिग्गज सुपरस्टार ने रिकिशी, गोल्डस्ट, अल स्नो, बिली गन, मैट हार्डी और जैफ हार्डी को एलिमिनेट किया। मैट और जैफ फिर रिंग में आए लेकिन दिग्गज ने उन्हें फिर बाहर किया।

youtube-cover

अंडरटेकर का ध्यान हार्डी बॉयज़ पर था और इस इंटरफेरेंस का फायदा मेवन ने उठाया। उन्होंने अंडरटेकर पर ड्रॉपकिक लगाई और वो रिंग के बाहर गिर गए। यह काफी ज्यादा शॉकिंग था क्योंकि द अंडरटेकर जैसे दिग्गज को मैच से बाहर करना बड़ी चीज़ थी। साथ ही मेवन साइज में छोटे थे और उनके लिए अंडरटेकर जैसे तगड़े और ताकतवर सुपरस्टार को बाहर करना शॉकिंग रहा।

पूर्व WWE चैंपियन अपने एलिमिनेशन से चौंक गए थे। उन्होंने रिंग में फिर एंट्री की और मेवन पर गुस्सा निकाला। उन्होंने मेवन को रिंग के बाहर कर दिया और इसी कारण वो एलिमिनेट हो गए। बाद में अंडरटेकर ने अपना गुस्सा एंट्री कर रहे स्कॉटी 2 हॉटी पर निकाला। उन्होंने मेवन पर फैंस के बीच भी हमला किया और उन्हें बैकस्टेज ले गए।

youtube-cover

उन्होंने मेवन के सिर को पॉपकॉर्न मशीन में दे मारा। मेवन उस समय उतने ज्यादा बड़े स्टार नहीं थे। उन्हें एक लोअर कार्ड स्टार माना जाता था और ऐसे में उनका द अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर को एलिमिनेट करना सही मायने में शॉकिंग रहा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment