कुछ ही दिनों में अब रोमन रेन्स का 30 दिनों का प्रतिबंद खत्म होने वाला है, उन्हे कुछ हफ्तों पहले वेलनेस पॉलिसी को तोड़ने का दोषी पाया गया था। इस बात की कभी भी पुष्टि नहीं हुई उन्होने किया था। हमने पहले रिपोर्ट किया था की उन्होने एक ऐसे पदार्थ का सेवन किया है जो प्रतिबंधित है। WWE को काफी सालों से कवर करने वाले पत्रकार डेविड मेल्टज़र के अनुसार रोमन रेन्स ने एड्रेल का इस्तेमाल किया है। कई जगह इस पदार्थ को ADHD के उपचार के लिए यूज़ किया जाता है, लेकिन WWE और कई खेलों में इसके सेवन पर रोक है। इससे थकान और दर्द दोनों हो सकता है। इससे लोगों में कुछ ज़्यादा ही एनर्जी आ जाती है। डेविड ने कहा की हालांकि WWE ने कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया की रोमन ने क्या लिया था, पर उनके अनुसार उन्होने कई लोगों से बात की और कई लोगों ने कहा की ये पदार्थ एड्रेल ही था। बैटलग्राउंड में रोमन रेन्स का मुक़ाबला वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स से एक ट्रिपल थ्रेट मैच में होंगा। और सबसे अहम देखने वाली बात ये होगी की WWE कैसे रोमन की एंट्री करवाती है। वो की शो में रहेंगे ये भी देखने वाली बात है।