कई सालों से जिस मैच का इंतजार फैंस रैसलमेनिया में कर रहे थे आखिरकार WWE ने फैंस के दिलों को खुश कर दिया। जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को लेकर कई सालों से काफी अफवाहें चल रही थी। किसी ने कहा ये मैच कभी नहीं हो सकता और किसी ने कहा कि एक ना एक दिन ये मैच होगा। लेकिन सभी बातों को दरकिनार करके अब ये मैच होगा। रैसलमेनिया 34 में WWE के ये दो दिग्गज रिंग में पहली बार फाइट करते हुए नजर आएंगे। सालों से इन दोनों ने WWE और फैंस के दिलों पर राज किया हैं। और इन दोनों का आपस में कभी मुकाबला नहीं हुआ था। अंडरटेकर जहां अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं, वहीं जॉन सीना भी अब पूरी तरह पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। अंडरटेकर पिछले साल रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरे थे और उसके बाद वो नजर नहीं आए। वहीं जॉन सीना बीच-बीच में गायब हुए लेकिन कई पीपीवी में वो आए और फाइट की। अब फैंस के दिमाग में ये सवाल आ रहा है कि रैसलमेनिया 34 में इनका मैच तो होगा लेकिन उसके बाद इन दोनों का आगे का क्या प्लान होगा? क्या अंडरटेकर रैसलमेनिया में मैच के बाद रिटायरमेंट का एलान करेंगे? क्या जॉन सीना अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ी बात कहेंगे? अंडरटेकर की उम्र 52 साल की है और जॉन सीना 40 साल के है। दोनों WWE के लैजेंड हैं। अब अंडरटेकर ने जितना WWE को देना था वो दे चुके हैं। पिछले साल रैसलमेनिया में WWE को रोमन रेंस को पुश देना था तो अंडरटेकर के साथ उनका मैच था। लेकिन इस बार उनका मैच जॉन सीना के साथ करा दिया। जॉन सीना किसी परिचय का मोहताज नहीं है। तो सीधा-सीधा ये अनुमान लगाया जा सकता है कि WWE अब उनको अंतिम विदाई देना चाहता है इसलिए उन्होंने उनका मैच जॉन सीना के साथ कराने का फैसला लिया है। अगर WWE में अंडरटेकर आगे और फाइट कर सकते तो फिर उनका मैच जॉन सीना से नहीं बल्कि किसी युवा के साथ होगा, जिसे कंपनी पुश देना चाहती। ये बात लगभग तय मानी जा रही है कि ये अंडरटेकर का अंतिम मैच होगा। और इसके बाद वो खुद रिटायरमेंट का एलान कर देंगे। उधर जॉन सीना इस समय पार्ट टाइमर हैं। WWE जो उनसे चाहता है वो जॉन सीना अच्छे से कर रहे हैं। वो ऩए टैलेंट को आगे बढ़ा रहे है। हाल ही में उनके कई मैच हुए जिनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्मैकडाउन में भी वो गए। रोमन रेंस के साथ भी उनका मैच हुआ था। इस समय WWE में काफी युवा टैलेंट हैं। केविन ओवंस, सैमी जेन, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो WWE का फ्यूचर हैं। जॉन सीना इनके साथ अपनी स्टोरीलाइन तैयार कर इन्हें आगे पुश कर सकते हैं। क्योंकि पिछले साल देखा जाए तो पूरे साल जॉन सीना ने लगभग ये ही काम किया हैं। उन्होंने नए टैलेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश की। हालांंकि ये बात तो पक्की है कि वो अभी WWE को नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि ऐसा लगता है कि WWE उनकी आत्मा हैं। ऐसा भी नहीं है कि उनका काम अब यहां पूरा हो चुका है। अभी बहुत सारा काम उनके लिए यहां बचा हैं। अंडरटेकर के लिए ये कह सकते है कि उनका काम WWE में अब पूरा हो चुका हैं। 8 अप्रैल को WWE के ये दोनों लैजेंड रिंग में एक दूसरे के खिलाफ फाइट करते हुए नजर आएंगे। फैंस का ड्रीम इस दिन पूरा हो जाएगा। इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि अंडरटेकर का ये अंतिम मैच होगा। और यहां वो अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं। जॉन सीना भी इसके बाद नई भूमिका में नजर आ सकते हैं।