WWE ने इस हफ्ते अपने तीनों शो में काफी अच्छा काम किया

lavarballthemiz-1498813465-800

WWE ने इस हफ्ते अपने तीनो शो में काफी अच्छा काम किया। स्मैकडाउन ने विमेंस MITB लैडर मैच को दोबारा करा कर सही फैसला लिया, वहीं NXT ने भी अपने मेन इवेंट से अपना स्तर को अलग लेवल पर ले गए। वहीं रॉ में ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के लिए बिल्ड अप जारी रहा। नज़र डालते हैं उन 7 चीज़ों पर जो हमने इस हफ्ते WWE से सीखा...

Ad

लवार बॉल मौजूदा रोस्टर से बेहतर प्रोमो दे सकते हैं

मिज़ टीवी के सैगमेंट में लवार बॉल और उनके दोनों लड़के इस हफ्ते कार क्रैश टीवी का हिस्सा थे। दुर्भाग्यवश, सेगमेंट में कुछ शब्दों की वजह से काफी विवाद हुए, लेकिन यह सैगमेंट काफी मज़ेदार था। WWE ने इस सैगमेंट को लेकर काफी बढ़िया प्लैनिंग की थी। लवर बॉल का रॉ में आना ने सबको चौंका दिया। WWE सुपरस्टार मिज़ भी उनके सामने थोड़े घबराए हुए नज़र आए। दुखद बात यह है कि WWE के रोस्टर के बाकी रैसलर्स लवार बॉल जितनी हर हफ्ते दिलचस्पी पैदा नहीं कर पाते।

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट एक दूसरे को नीचे खींच रहे हैं

153_raw_05152017rf_1600-9c6137263e38d04abfd35b01e9c335bb-1498813510-800

2013/14 में शील्ड और वायट फैमिली की भिड़ंत देखने में सभी को काफी मज़ा आता था और सबका मानना था कि यह छह सुपरस्टार WWE के भविष्य होंगे और आगे चलकर बेहतरीन सिंगल मुकाबले खेलेंगे। इस राइवलरी के बाद ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस बड़े सिंगल सुपरस्टार भी बने। 2017 में इन दोनों की फिउड मज़ेदार नहीं हो रही है, और यह फिलर के रूप में नज़र आ रहा है। ब्रे बार-बार वही प्रोमो ला रहे हैं जो उन्होंने सीना, रेन्स, एम्ब्रोज़ के ख़िलाफ लाए थे। और इस वजह से वह सैथ को भी ले डूब रहे हैं, WWE को इसपर काफी काम करने की जरूरत है।

लाना को रुसेव से वापस पेयर करने की जरूरत

screen-shot-2016-05-04-at-2-06-49-pm-e1462388860407-1498813538-800

लाना ने सिंगल रैसलर के रूप में अपना बेस्ट दिया है, लेकिन वह सिंगल स्टार के रूप में सफल होने की काबिलियत नहीं रखती। उनका स्मैक डाउन लाइव में नेओमी के साथ मुकाबला काफी बोरिंग था। जब आपके फिनिशिंग मूव में विरोधी किक आउट कर दे, तो यह समझ आ जाता है कि यह काफी एकतरफा मुकाबला है। लाना एक अच्छी रैसलर नहीं है, जिसके चलते वह अपना करैक्टर डेवलप नहीं कर सकती। उन्हें रुसेव के साथ दोबारा पेयर करना चाहिए जहां वह बेहतर तरीके से काम कर सकती हैं।

वह MITB लैडर मैच पीपीवी में होना चाहिए था

e-hi8y-omg85h4kx4xmdoxoja4mtsign-1498813577-800

WWE ने लैडर मैच को दोबारा करा के काफी सही निर्णय लिया, लेकिन यह मैच को उन्हें पीपीवी में ही कराना चाहिए था। विमेंस डिवीज़न में अभी काफी बढ़िया रैसलर्स हैं और MITB के लैडर मैच में एल्सवर्थ के दखल की कोई जरूरत नहीं थी। वहीं इस हफ्ते का मैच काफी शानदार हुआ और फैंस की आखिरी तक दिलचस्पी बनी रही। कार्मेला की जीत पर एक बार फिर सवाल जरूरत उठता है। अब देखना होगा कि प्रिंसेस ऑफ़ स्टेटन आइलैंड यहां से कैसे डेवलप करती हैं। फ़िलहाल शो में एक बेबीफेस चैंपियन है और ऐसा पॉसिबल है कि वह जल्द ही कैश इन कर लें।

मॉरो रनालो की वापसी

mauro-ranallo-nxt-620x400-1498813641-800

रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स गिरने के बाद NXT की महत्ता बढ़ते जा रही है और NXT का पिछला एपिसोड काफी मज़ेदार भी था। कंपनी NXT में बेहतर काम कर रही है और इस हफ्ते फैंस को लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच और मॉरो रनालो के वापसी का इंतज़ार था। मॉरो रनालो का NXT में इम्पैक्ट काफी ज्यादा है और उन्हें ब्रॉडकास्टिंग के लिए WWE नेटवर्क के दूसरे शो के प्रमोशन में भी बुलाया गया था, जिसके चलते NXT में उनकी कमेंट्री सबने मिस की। इस हफ्ते वापस आने के बाद उन्होंने इटामि मैच अप और मेन इवेंट में शानदार कमेंट्री की और यह किसी भी तरह स्क्रिपेटड नहीं लगी।

महिलाओं के लिए बेहतरीन हफ्ता

maxresdefault-19-1498813670-800

WWE ने इस हफ्ते तीनो शो के मेन इवेंट में वीमेन डिवीज़न के मैच रखे, जो एक बड़ा पॉजिटिव है। सभी मैच शानदार हुए और इससे पता चला कि महिलाओं की क्रांति WWE में कितनी आगे आ गयी है। सबसे अच्छी चीज़ थी कि यह तीनो स्पेशल गिमिक मुकाबले थे। रॉ मेंनंबर वन कंटेंडर के लिए ग्राउन्लेट मैच हुआ, वहीं स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच। NXT में WWE ने लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच रखा और तीनो ही मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। विमेन डिवीज़न दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है।

सुपरस्टार ऑफ़ द वीक - असुका

20161119_nxttakeover_toronto_asuka-8b81d243ad4bc4894649a561bb117497-1498813693-800

इस हफ्ते की असली सुपरस्टार एम्प्रेस ऑफ़ टुमोरो असुका रहीं। NXT की विमेंस चैंपियन ने बैली के जाने के बाद डिवीज़न की सबसे मजबूत रैसलर रहीं हैं और उन्होंने अपने गिमिक से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। NXT विमेन डिवीज़न की बाकी रैसलर्स काफी अनुभवहीन हैं, जिसके चलते वह अपराजेय रहीं हैं। इस हफ्ते लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच में निकी क्रॉस के ख़िलाफ उन्होंने शानदार मुकाबला खेला। अब NXT की मेन इवेंट स्टोरी में असुका का अपराजेय रन तोड़ने की कहानी चलेगी। और रैसलमेनिया 34 तक उनका मेन रोस्टर से कॉल आने की भी उम्मीद है। लेखक : डेनियल क्रंप, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications