सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट एक दूसरे को नीचे खींच रहे हैं
2013/14 में शील्ड और वायट फैमिली की भिड़ंत देखने में सभी को काफी मज़ा आता था और सबका मानना था कि यह छह सुपरस्टार WWE के भविष्य होंगे और आगे चलकर बेहतरीन सिंगल मुकाबले खेलेंगे। इस राइवलरी के बाद ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस बड़े सिंगल सुपरस्टार भी बने। 2017 में इन दोनों की फिउड मज़ेदार नहीं हो रही है, और यह फिलर के रूप में नज़र आ रहा है। ब्रे बार-बार वही प्रोमो ला रहे हैं जो उन्होंने सीना, रेन्स, एम्ब्रोज़ के ख़िलाफ लाए थे। और इस वजह से वह सैथ को भी ले डूब रहे हैं, WWE को इसपर काफी काम करने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor