वह MITB लैडर मैच पीपीवी में होना चाहिए था
WWE ने लैडर मैच को दोबारा करा के काफी सही निर्णय लिया, लेकिन यह मैच को उन्हें पीपीवी में ही कराना चाहिए था। विमेंस डिवीज़न में अभी काफी बढ़िया रैसलर्स हैं और MITB के लैडर मैच में एल्सवर्थ के दखल की कोई जरूरत नहीं थी। वहीं इस हफ्ते का मैच काफी शानदार हुआ और फैंस की आखिरी तक दिलचस्पी बनी रही। कार्मेला की जीत पर एक बार फिर सवाल जरूरत उठता है। अब देखना होगा कि प्रिंसेस ऑफ़ स्टेटन आइलैंड यहां से कैसे डेवलप करती हैं। फ़िलहाल शो में एक बेबीफेस चैंपियन है और ऐसा पॉसिबल है कि वह जल्द ही कैश इन कर लें।
Edited by Staff Editor