मॉरो रनालो की वापसी
रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स गिरने के बाद NXT की महत्ता बढ़ते जा रही है और NXT का पिछला एपिसोड काफी मज़ेदार भी था। कंपनी NXT में बेहतर काम कर रही है और इस हफ्ते फैंस को लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच और मॉरो रनालो के वापसी का इंतज़ार था। मॉरो रनालो का NXT में इम्पैक्ट काफी ज्यादा है और उन्हें ब्रॉडकास्टिंग के लिए WWE नेटवर्क के दूसरे शो के प्रमोशन में भी बुलाया गया था, जिसके चलते NXT में उनकी कमेंट्री सबने मिस की। इस हफ्ते वापस आने के बाद उन्होंने इटामि मैच अप और मेन इवेंट में शानदार कमेंट्री की और यह किसी भी तरह स्क्रिपेटड नहीं लगी।
Edited by Staff Editor