महिलाओं के लिए बेहतरीन हफ्ता
WWE ने इस हफ्ते तीनो शो के मेन इवेंट में वीमेन डिवीज़न के मैच रखे, जो एक बड़ा पॉजिटिव है। सभी मैच शानदार हुए और इससे पता चला कि महिलाओं की क्रांति WWE में कितनी आगे आ गयी है। सबसे अच्छी चीज़ थी कि यह तीनो स्पेशल गिमिक मुकाबले थे। रॉ मेंनंबर वन कंटेंडर के लिए ग्राउन्लेट मैच हुआ, वहीं स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच। NXT में WWE ने लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच रखा और तीनो ही मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। विमेन डिवीज़न दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है।
Edited by Staff Editor