सुपरस्टार ऑफ़ द वीक - असुका
इस हफ्ते की असली सुपरस्टार एम्प्रेस ऑफ़ टुमोरो असुका रहीं। NXT की विमेंस चैंपियन ने बैली के जाने के बाद डिवीज़न की सबसे मजबूत रैसलर रहीं हैं और उन्होंने अपने गिमिक से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। NXT विमेन डिवीज़न की बाकी रैसलर्स काफी अनुभवहीन हैं, जिसके चलते वह अपराजेय रहीं हैं। इस हफ्ते लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच में निकी क्रॉस के ख़िलाफ उन्होंने शानदार मुकाबला खेला। अब NXT की मेन इवेंट स्टोरी में असुका का अपराजेय रन तोड़ने की कहानी चलेगी। और रैसलमेनिया 34 तक उनका मेन रोस्टर से कॉल आने की भी उम्मीद है। लेखक : डेनियल क्रंप, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor