सारा रैसलिंग वर्ल्ड इस समय कैनी ओमेगा के बारे में बात कर रहा है। कई सालों से कैनी उस सूची का हिस्सा बने हुए हैं जिसमें वो प्रतिभावान सुपरस्टार्स हैं जोकि WWE का हिस्सा नहीं हैं। ओमेगा का रैसल किंगडम 13 में हारना और न्यू ईयर डैश से गायब रहना इस बात का संकेत है कि न्यू जापान प्रो रैसलिंग से अब उनका मोह भंग हो गया है। ऐसी खबरें आ रही थी कि कोडी रोड्स और उनकी कंपनी कोई ज्वॉइन कर सकते हैं। लेकिन अब ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ WWE ने कैनी ओमेगा के साथ एक बड़ी डील साइन कर ली है।
जहां एक ओर ओमेगा पहले भी WWE की ओर से कई बड़े ऑफर ठुकरा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर विंस मैकमैहन इस स्थिति में हैं कि वो उन्हें लाखों डॉलर्स दे सकें। इसका मतलब ये हुआ कि ओमेगा के लिए WWE के दरवाज़े अभी भी खुले हैं।
क्या हो अगर ओमेगा WWE के साथ सिर्फ डील ही साइन ना करें बल्कि WWE की क्रिएटिव टीम उनको रॉयल रंबल जितने का मौका भी दे तो? चलिए सभी संभावनाओं पर एक नज़र डालते हैं:
#5 आयरन मैन बनेंगे ओमेगा
ओमेगा फिलहाल किसी भी रैसलिंग कंपनी से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में उन्हें एकदम से रॉयल रंबल में पेश कर देना और रॉयल रंबल जितवा देना लोगों के गले इसलिए नहीं उतरेगा क्योंकि ओमेगा से लोग परिचित नहीं हैं।
ओमेगा के लिए सबसे बेहतर रहेगा कि वो अपनी रैसलिंग के बूते लोगों का दिल जीतें। ओमेगा को जितनी भी प्रसिद्धि मिली है वो उनकी रैसलिंग की बदौलत मिली है। ऐसे में WWE का उन्हें रॉयल रंबल के ज़रिए लोगों तक पहुंचाना जहां वो अपनी रैसलिंग का हुनर बिखेर सकें और WWE रोस्टर में अपनी जगह बना पाएं।
आपको बता दें कि ठीक इसी अंदाज़ में 1992 में रिक फ्लेयर ने भी रॉयल रंबल में एंट्री की थी। हालांकि, रिक फ्लेयर उससे काफी महीनों पहले से WWE टेलीविज़न पर दिखाई देने लगे थे।
Get WWE News in Hindi Here
#4 WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट
अगर कैनी ओमेगा रॉयल रंबल जीत जाते हैं तो उन्हें WrestleMania 35 लिए खुद की पसंद के टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका मिलेगा और बहुत संभावनाएं ऐसी हैं कि ओमेगा WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना पसंद करेंगे। ओमेगा का रैसलिंग अंदाज़ SmackDown Live के लिए सही है और वैसे भी रॉ में सभी टॉप कार्ड पोज़ीशन पहले से ही भरे हुए हैं जिसमें ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, और डीन एम्ब्रोज़ जैसे रैसलर्स शामिल हैं।
WWE चाहे तो ओमेगा को उन रैसलर्स के साथ उतार सकता हैं जो पहले से ही जनता के बीच मशहूर हैं। हालांकि ऐसा कहा जाता है ज़्यादा रैसलर्स वाले मैच में चीज़ें काफी कन्फ्यूजिंग हो जाती हैं लेकिन इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, समोआ जो और शिंस्के नाकामुरा जैसे रैसलर्स के साथ जब ओमेगा रिंग में उतरेंगे तो माहौल देखने लायक होगा।
#3 न्यू जापान से आएंगे और रैसलर्स
सिर्फ कैनी ओमेगा का ही नाम नहीं जोकि ख़बरों में बना हुआ है। इसके अलावा और भी रैसलर्स हैं जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो WWE में एंट्री कर सकते हैं। मिसाल के तौर पर ओकाडा। WWE के लिए और नाम पर विचार करना इसलिए भी बेहतर रहेगा क्योंकि जो रैसलर्स पहले से एक दूसरे के साथ लड़े हैं और एक दूसरे को जानते हैं वो रिंग में अच्छे परफॉर्मेंस दे पाएंगे।
ओमेगा का एकदम से WWE में एंट्री करना और रॉयल रंबल जीत जाना इस बात को दर्शाएगा कि WWE ने ओमेगा के रैसलिंग स्टाइल को स्वीकार किया है। लेकिन आप सभी जानते हैं कि 2018 का रॉयल रंबल जीतने के बाद शिंस्के नाकामुरा का क्या हुआ। नाकामुरा धीरे-धीरे मिड कार्ड में पहुंच गए। अगर ओमेगा रॉयल रंबल में आते हैं तो उन्हें WWE में आगे बढ़ते रहने के लिए किसी साथ की ज़रुरत होगी और ऐसे में WWE प्रतिस्पर्धा और मज़ा बढ़ाने के लिए न्यू जापान प्रो रैसलिंग से और रैसलर्स को बुला सकता है।
#2 WWE के लिए ऑल ऐलीट रैसलिंग है खतरा
WWE ऑल ऐलीट रैसलिंग से थोड़ा परेशान नज़र आ रहा है। हालांकि ये नई कंपनी किसी भी तरह से WWE को कोई कम्पटीशन नहीं दे सकती लेकिन WWE दूसरी चीज़ों को लेकर ऑल ऐलीट रैसलिंग से डरा हुआ है। कोडी रोड्स पहले ही ये दिखा चुके हैं कि एक असंतुष्ट रैसलर अगर WWE को छोड़ता है तो वो किसी ना किसी दूसरे ब्रैंड को ही फायदा करेगा।
ऑल ऐलीट रैसलिंग की सफलता इस बात को दर्शा चुकी है कि ये कंपनी फैंस के लिए दूसरी तरह की रैसलिंग प्रोग्रामिंग लेकर आई है। इसका सीधा मतलब है कि AEW, WWE को कई मायनों में नुकसान पहुंचा सकती है और असंतुष्ट रैसलर्स का फायदा उठा सकती है।
कैनी ओमेगा को WWE में एंट्री देने का मतलब होगा कि WWE, AEW को कमज़ोर कर देगी। अगर कैनी ओमेगा रॉयल रंबल जीत जाते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि आने वाले समय में AEW से और रैसलर्स आ सकते हैं और WWE का खतरा कम होगा।
#1 ओमेगा के पास कुछ ख़ास है
अगर ओमेगा को WWE में आते ही रॉयल रंबल जीतने का मौका मिलता है इसका मतलब ये होगा कि ओमेगा बस एक बड़े सुपरस्टार नहीं बल्कि उससे कई ज़्यादा हैं। ओमेगा बेहद ख़ास हैं।
ओमेगा पहले से ही ये साफ़ कर चुके हैं कि वो बेहतर पे के समर्थन में हैं। लेकिन बढ़ती आमदनी के साथ साथ एक वक़्त पर ओमेगा को पैसे से बहुत कुछ ज़्यादा चाहिए होगा। ऐसे में WWE को उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारियां और बड़े टाइटल देने पड़ सकते हैं। एक ऐसे रैसलर को ऊपर तक लेकर जाना जोकि जनता की नज़रों में नहीं चढ़ा है, अगर WWE उसे बड़ी ज़िम्मेदारियां देता है तो ज़ाहिर तौर पर उस रैसलर के पास ज़रूर कुछ ना कुछ ख़ास होगा।
क्या ओमेगा के साथ डील साइन करने के लिए कंपनी उन्हें वर्ल्ड टाइटल और PPV के मेन इवेंट्स दे सकती है? और अगर कंपनी उन्हें शुरुआत में ही रॉयल रंबल दे देती है तो ये साफ़ होगा कि आने वाले समय में कोई भी टाइटल की पहुंच से दूर नहीं होगा।