#3 न्यू जापान से आएंगे और रैसलर्स
सिर्फ कैनी ओमेगा का ही नाम नहीं जोकि ख़बरों में बना हुआ है। इसके अलावा और भी रैसलर्स हैं जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो WWE में एंट्री कर सकते हैं। मिसाल के तौर पर ओकाडा। WWE के लिए और नाम पर विचार करना इसलिए भी बेहतर रहेगा क्योंकि जो रैसलर्स पहले से एक दूसरे के साथ लड़े हैं और एक दूसरे को जानते हैं वो रिंग में अच्छे परफॉर्मेंस दे पाएंगे।
ओमेगा का एकदम से WWE में एंट्री करना और रॉयल रंबल जीत जाना इस बात को दर्शाएगा कि WWE ने ओमेगा के रैसलिंग स्टाइल को स्वीकार किया है। लेकिन आप सभी जानते हैं कि 2018 का रॉयल रंबल जीतने के बाद शिंस्के नाकामुरा का क्या हुआ। नाकामुरा धीरे-धीरे मिड कार्ड में पहुंच गए। अगर ओमेगा रॉयल रंबल में आते हैं तो उन्हें WWE में आगे बढ़ते रहने के लिए किसी साथ की ज़रुरत होगी और ऐसे में WWE प्रतिस्पर्धा और मज़ा बढ़ाने के लिए न्यू जापान प्रो रैसलिंग से और रैसलर्स को बुला सकता है।