#2 WWE के लिए ऑल ऐलीट रैसलिंग है खतरा
WWE ऑल ऐलीट रैसलिंग से थोड़ा परेशान नज़र आ रहा है। हालांकि ये नई कंपनी किसी भी तरह से WWE को कोई कम्पटीशन नहीं दे सकती लेकिन WWE दूसरी चीज़ों को लेकर ऑल ऐलीट रैसलिंग से डरा हुआ है। कोडी रोड्स पहले ही ये दिखा चुके हैं कि एक असंतुष्ट रैसलर अगर WWE को छोड़ता है तो वो किसी ना किसी दूसरे ब्रैंड को ही फायदा करेगा।
ऑल ऐलीट रैसलिंग की सफलता इस बात को दर्शा चुकी है कि ये कंपनी फैंस के लिए दूसरी तरह की रैसलिंग प्रोग्रामिंग लेकर आई है। इसका सीधा मतलब है कि AEW, WWE को कई मायनों में नुकसान पहुंचा सकती है और असंतुष्ट रैसलर्स का फायदा उठा सकती है।
कैनी ओमेगा को WWE में एंट्री देने का मतलब होगा कि WWE, AEW को कमज़ोर कर देगी। अगर कैनी ओमेगा रॉयल रंबल जीत जाते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि आने वाले समय में AEW से और रैसलर्स आ सकते हैं और WWE का खतरा कम होगा।