क्या होगा अगर कैनी ओमेगा 2019 रॉयल रंबल जीतेंगे?

Enter caption

#1 ओमेगा के पास कुछ ख़ास है

Kenny Omega could be given unusually high creative input on his way into WWE.

अगर ओमेगा को WWE में आते ही रॉयल रंबल जीतने का मौका मिलता है इसका मतलब ये होगा कि ओमेगा बस एक बड़े सुपरस्टार नहीं बल्कि उससे कई ज़्यादा हैं। ओमेगा बेहद ख़ास हैं।

ओमेगा पहले से ही ये साफ़ कर चुके हैं कि वो बेहतर पे के समर्थन में हैं। लेकिन बढ़ती आमदनी के साथ साथ एक वक़्त पर ओमेगा को पैसे से बहुत कुछ ज़्यादा चाहिए होगा। ऐसे में WWE को उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारियां और बड़े टाइटल देने पड़ सकते हैं। एक ऐसे रैसलर को ऊपर तक लेकर जाना जोकि जनता की नज़रों में नहीं चढ़ा है, अगर WWE उसे बड़ी ज़िम्मेदारियां देता है तो ज़ाहिर तौर पर उस रैसलर के पास ज़रूर कुछ ना कुछ ख़ास होगा।

क्या ओमेगा के साथ डील साइन करने के लिए कंपनी उन्हें वर्ल्ड टाइटल और PPV के मेन इवेंट्स दे सकती है? और अगर कंपनी उन्हें शुरुआत में ही रॉयल रंबल दे देती है तो ये साफ़ होगा कि आने वाले समय में कोई भी टाइटल की पहुंच से दूर नहीं होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now