Ad
WWE रोमन रेंस को अभी इसी स्टोरीलाइन में रख सकती है। अमेरिका को सबसे बड़े विदेशी हील रूसेव के खिलाफ डिफेंड करने वाली स्टोरीलाइन काफी अच्छा नजर आती है औऱ इसमें काफी दमखम भी है। समरस्लैम के मैच के दौरान रोमन रेंस ने रूसेव को चोटिल कर दिया था। उसके बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में डाल दिया गया। सभी ने सोचा था कि वो कम से कम अभी यूनिवर्सल चैंपियन तो नहीं बनेंगे। WWE क्रिएटिव्स को रोमन रेंस की फाइट रूसेव के साथ ही जारी रखने चाहिए क्योंकि पहले रूसेव के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें फैंस का अच्छा समर्थन हासिल हुआ था।
Edited by Staff Editor