Extreme Rules में फेटल 5 वे मैच के बाकी 4 सुपरस्टार्स का संभावित फ्यूचर प्लान सामने आया

Ankit
bray-wyatt-prowrestlingpowerhouse2-1460287613-800

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब खत्म हो चुका है। पीपीवी में कुछ नए चैंपियन देखने को मिले तो कुछ हैरान कर देने वाले रिजल्ट्स फैंस के सामने आए। फेटल 5 वे मैच में समोआ जो ने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और ब्रे वायट को हरा दिया और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए खुद को नंबर वन कंटेंडर बना लिया। अब जब समोआ जो को चैंपियन बनने का मौका मिल गया है तो बाकी सुपरस्टार्स का क्या होगा, ये सवाल सभी के मन में चल रहा है कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और ब्रे वायट को कंपनी कैसे आगे बढ़ाने वाली है। तो चलिए एक्स्ट्रीम रूल्स 2017 के बाद इन दिग्गजों के साथ क्या क्या हो सकता है इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।


ब्रे वायट

ब्रे वायट का फिउड फेटल 5 वे मैच के स्टार रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है हालांकि ये फिउड कुछ हफ्तों का होगा। इतना ही नहीं ब्रे वायट फ्यूचर में फिन बैलर के खिलाफ भी लड़ सकते हैं। साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिन और ब्रे वायट के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच हो सकता है। कहा जा रहा है कि अगर ब्रोकन मैट हार्डी गिमिक WWE में आता है तो ब्रे वायट का फिउड मैट के साथ फैंस को देखने को मिल सकता है। ब्रे वायट के लिए रॉ में जल्द से जल्द एक विरोधी तलाश किया जाएगा।

रोमन रेंस

roman-reigns-vs-the-miz-1-awl113-1496648799-800

रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार है इसमें कोई शक नहीं है। रोमन को कंपनी अब जल्द ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच दे सकती हैं। यानी कुछ वक्त के लिए रोमन रेंस और मिज का फिउड देखा जा सकता है। रॉ की अभी सबसे बड़ी चैंपियनशिप इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। रोमन रेंस इससे पहले भी यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ चुके हैं।

सैथ रॉलिंस

54467e91c4234.image_-1435145561-800

सैथ रॉलिंस का किसके फिउड होगा इसका अभी कुछ साफ नहीं हो पाया। सैथ रॉलिंस खुद ही अपना फिउड तलाश कर लेंगे। इससे पहले कहा था कि रोमन रेंस और सैथ का फिउड हो सकता है । रोमन के हील किरदार को देखते हुए सैथ को अभी दूर किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पूर्व शील्ड ब्रदर्स का मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। ग्रेट बॉल ऑफ फायर पीपीवी के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का शानदार मैच देखने को मिल सकता है। इससे पहले भी इन दोनों का फिउड हो चुका है जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था जिसके चलते कंपनी एक बार फिर डीन एम्ब्रोज Vs सैथ रॉलिंस मैच रख सकता है।

फिन बैलर

balor-1493605501-800

आपको जानकर हैरानी हो सकती है, कि पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर अब द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। कुछ समय पहले फिन बैलर ने द मिज टीवी में शिरकत की थी, उस वक्त लग रहा था कि मिज और फिन का अच्छा फिउड होगा लेकिन उस सयम फिन ने इच्छा जाहिर की थी कि वो ब्रॉक के खिलाफ टाइटल शोट लड़ना चाहते हैं। फैंस भी यही चाहते थे कि फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में देखने को मिले। लेकिन अभी कुछ वक्त सभी सुपरस्टार्स की निगाहें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर होगी। अब देखना होगा कि फिन बैलर के लिए फ्यूचर प्लान क्या बनाया जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now