हाल ही में डीन एंब्रोज को रॉ के एपिसोड के दौरान काफी गंभीर चोट लगी, लेकिन कई फैंस का मानना था कि वो बस स्टोरीलाइन का ही हिस्सा है। हालांकि फैंस इस मामले पूरी तरह से गलत है और अगर Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार एंब्रोज काफी समय से चोट के बावजूद लगातार रैसलिंग कर रहे थे। इस साल शील्ड का एक साथ आना काफी सफल रहा, लेकिन फिर भी इस टीम को समय-समय पर झटके लगते रहे हैं। पहले टीएलसी पीपीवी से पहले रोमन रेंस को वायरल के कारण बाहर होना पड़ा, जिसके बाद उनकी जगह कर्ट एंगल ने शील्ड में उनकी कमी को पूरा किया। हालांकि जब चीजें एक बार फिर शील्ड के लिए सही होती नजर आई, डीन एंब्रोज को गंभीर चोट लग गई और वो कुछ समय के लिए एक्शन से दूर हो गए। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक एंब्रोज काफी समय पहले ही चोटिल हो गए थे। इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे कि टीएलसी पीपीवी के दौरान टेबल पर दिए गलत मूव के वक्त ही लुनेटिक फ्रिंज चोटिल हो गए थे। उसके बाद उस स्टोरीलाइन को आगे रॉ में भी जारी रखा गया। इसी वजह से एंब्रोज को उनको हाल ही में अपने मैच के दौरान रिंग में प्रोटेक्टिव ब्रेस पहने देखा गया था। इससे एक बात और साफ होती है कि WWE को पहले से पता था कि एंब्रोज चोटिल हो रखे हैं। एंब्रोज के डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि,"डीन एंब्रोज की 50 प्रतिशत हड्डी फ्रैक्चर हुई थी। कल हमने इसकी सर्जरी कर इसे जोड़ दिया। सर्जरी काफी आसानी से हो गई। हमने जो भी इसमें बाहरी तत्व भर गया था उसे हटा दिया और हड्डी जोड़ी दी। अभी के लिए एंब्रोज की वापसी के लिए कोई तारीख का एलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में 6 महीने का समय लग जाएगा।