WWE में रोमन रेंस को अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप कब और क्यों छोड़नी पड़ी थी?

रोमन रेंस का दूसरा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत ही जबरदस्त अभी तक रहा
रोमन रेंस का दूसरा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत ही जबरदस्त अभी तक रहा

रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इस समय बहुत ही शानदार चल रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ये चैंपियनशिप रन उनका पहला नहीं है क्योंकि इससे पहले भी वो यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। पिछले एक साल से रोमन रेंस का WWE में दूसरा यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन चल रहा है। कुछ समय पहले उन्होंने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि उन्हें इसे बाद में छोड़ना पड़ा था।

SummerSlam 2018 में रोमन रेंस ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को हराया था

कई फैंस को ये नहीं पता होगा कि रोमन रेंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल पहले कब छोड़ा था। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे। SummerSlam 2018 में रोमन रेंस ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस ने हराया था। इसके बाद 22 अक्टूबर को Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी थी। ल्यूकीमिया बीमारी के कारण रोमन रेंस को ये फैसला लेना पड़ा था। Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने काफी भावुक प्रोमो दिया था। इस दौरान सभी फैंस काफी दुखी नजर आए थे।

साल 2007 में भी रोमन रेंस ल्यूकीमिया से पीड़ित हो गए थे और इसके 11 साल बाद फिर से रोमन रेंस के ऊपर ये बीमारी आ गई थी। रोमन रेंस ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। फरवरी 2019 में रोमन रेंस ने दोबारा जबरदस्त वापसी रिंग में की। पिछले साल कोविड के कारण कुछ महीने के लिए भी रोमन रेंस ने ब्रेक ले लिया था।

पिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया। इसके एक हफ्ते बाद रोमन रेंस ने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। रेंस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। लैसनर, सीना, ऐज, डेनियल ब्रायन, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को रोमन रेंस हरा चुके हैं। WWE ने आगे भी रेंस के लिए बड़े प्लान तैयार किए है। ये चैंपियनशिप रन रोमन रेंस का काफी लंबा चलेगा।

Quick Links