WWE ने फैंस को सबसे बड़ा झटका ब्रे वायट को कंपनी से निकाल कर दिया। ब्रे वायट ने पिछले दो सालों में जिस तरह काम किया वो बहुत ही शानदार रहा। द फीन्ड के कैरेक्टर को लाजवाब बनाकर फैंस को दिल वायट ने जीत लिया। अब फैंस WWE रिंग में ब्रे वायट का जलवा नहीं देख पाएंगे। वैसे भी पिछले चार महीनों से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए थे।
पिछले कुछ समय से ब्रे वायट की वापसी को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही थीं। डेव मैल्टजर ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अगस्त में ब्रे वायट रिंग में नजर आएंगे क्योंकि कई शोज के लिए उन्हें बुक किया गया था। सोशल मीडिया के जरिए कई बार ब्रे वायट ने भी अपनी वापसी टीज की थी। अचानक उन्हें रिलीज किए जाने से फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
WWE में ब्रे वायट ने अपना अंतिम मैच कब लड़ा?
WrestleMania 37 का आयोजन पिछली बार की तरह इस बार भी दो दिन का हुआ। नाईट 2 में ब्रे वायट का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। WWE में उनका ये अंतिम मैच था और इसके बाद वो नजर नहीं आए। ये मैच काफी अच्छा रहा और फैंस की उम्मीद के मुताबिक इस मैच में ब्रे वायट की जीत पक्की लग रही थी। ऐसा नहीं हुआ और ब्रे वायट हार गए।
दरअसल एलेक्सा ब्लिस ने इस मैच में दखलअंदाजी कर दी। एलेक्सा ने जब एंट्री की तो लगा वो रैंडी ऑर्टन का ध्यान भंग करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एलेक्सा ने ब्रे वायट का ध्यान भंग कर दिया और वो हार गए। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच साढ़े पांच मिनट तक ये मैच चला था। इस मेगा इवेंट के बाद हुए Raw के एपिसोड में ब्रे वायट नजर आए थे। फायरफ्लाई फनहाउस के जरिए उन्होंने संदेश दिया था लेकिन इसके बाद वो गायब हो गए।
WWE ने ब्रे वायट को निकालने का कारण बजट में कमी बताया। फैंस को ये बात झूठ लगेगी क्योंकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE को इस साल अभी तक जबरदस्त फायदा हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली है। खैर शायद WWE के पास ब्रे वायट के लिए कोई प्लान नहीं था और अब वो रिंग में नजर भी नहीं आएंगे।