WerestlMania 30 में रेफरी को अंदाजा नहीं था कि अंडरटेकर की स्ट्रीक टूटने वाली है

Ankit

रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर के मुताबिक रैसलमेनिया 30 में हुए अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के मैच में रेफरी भी अंजान थे कि अंडरटेकर की स्ट्रीक टूटने वाली है। मैच के रिंग रेफरी चैड पाटोन को नहीं पता था कि अंत में ब्रॉक लैसनर एफ-5 मारके के अंडरटेकर के खिलाफ मैच जीत लेंगे लेकिन उस वक्त भी उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि डैडमैन हारने वाले है। रैसलमेनिया के ऐतिहासिक मैच से पहले अंडरटेकर के नाम 21-0 जीत की स्ट्रीक का रिकॉर्ड था। चैड पाटोन ने इससे पहले भी एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने ने कहा था कि उस शानदार मैच का नतीजा क्या होगा उनको अंदाजा नहीं था। डेव मेल्टजर के मुताबिक कुछ लोगों और सिर्फ विंस को पता था कि डैडमैन की स्ट्रीक रैसलमेनिया 30 में खत्म होने वाली है।

youtube-cover

लैसनर के हाथों को मिली हार के बाद लग रहा था कि डैडमैन रिटायरमेंट लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि रेफरी के बयान के बाद से दुनियाभर के फैंस ने इसे बहस का मुद्दा बना दिया है। खैर, रैसलमेनिया30 की हार से काफी फैंस का दिल टूटा तो काफी फैंस को हैरानी हुई, लेकिन रैसलमेनिया 30 के बाद भी डैडमैन ने रैसलमेनिया में शिरकत की। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद अंडरटेकर ने रिंग में अपने रैसलिंग गीयर रख दिए थे और संन्यास ले लिया था। वहीं रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को मात देकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर अब अपना खिताब ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ एक्सट्रीम रुल्स या फिर बैड ब्लड में डीफेंड कर सकते हैं। खैर, लैसनर ने जब अंडरटेकर को हाराया था जब उनकी स्ट्रीक 21-1 हो गई थी। हांलाकि डैडमैन ने अपने शानदार रैसलिंग करियर 23-2 के रिकॉर्ड के खत्म किया। अंडरटेकर की सभी जीत और लैसनर के खिलाफ हार हमेशा याद रहेगी।