WWE किस्से कहानियां: क्रिस जैरिको ने गोल्डबर्ग पर किया अटैक

क्रिस जैरिको -गोल्डबर्ग
क्रिस जैरिको -गोल्डबर्ग

डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) के बीच रॉ (Raw) में बैकस्टेज एक लड़ाई हुई थी जिसके बारे में पूर्व WWE सुपरस्टार और पूर्व AEW चैंपियन ने अपनी दूसरी किताब 'अनडिस्प्यूटेड: 1,372 आसान तरीकों से वर्ल्ड चैंपियन कैसे बनें' में जानकारी दी है। क्रिस और गोल्डबर्ग के बीच WCW के दिनों से ही लड़ाई चल रही थी लेकिन इसके बारे में बेहद कम लोग जानते थे।

WWE सुपरस्टार्स के बीच किस बात पर हुई थी लड़ाई

इसके बाद दोनों अलग अलग समय पर WWE का हिस्सा बन गए। जब गोल्डबर्ग और क्रिस WWE में आए तो पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने पूर्व AEW चैंपियन के बारे में मजाक करना शुरू कर दिया। इस दौरान WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने क्रिस को ये जिम्मेदारी दी कि वो हॉल ऑफ फेमर को WWE का टूर कराएं। WWE के सीईओ को इन दोनों के बीच के इतिहास के बारे में मालूम नहीं था लेकिन जब बात काफी आगे बढ़ गई तो क्रिस ने गोल्डबर्ग से इसका जवाब माँगना चाहा। उन्होंने कहा:

'गोल्डबर्ग मेरे बारे में बुरी बातें करते थे और बैकस्टेज इस बारे में काफी बातें होती थीं। मैंने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब बात बहुत आगे बढ़ गई तो मुझे टोकना पड़ा। मैं अपने मैच के बाद बैकस्टेज आया तो ये देखा कि गोल्डबर्ग मेरी बुराई कर रहे थे। मैंने जब उनसे जवाब माँगा तो उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की।'

WWE में बुलिंग के विरुद्ध अब कई कैंपेन चलाए जाते हैं लेकिन उस समय ऐसा नहीं था। क्रिस ने आगे बताया:

'मैंने खुद को बचाने के लिए उन्हें दोनों हाथों से धक्का दिया जिससे वो नाराज हो गए और उन्होंने मुझपर वार करने की कोशिश की लेकिन मैं बच निकला। इसके बाद मैंने उन्हें फेसलॉक दे दिया जिसकी वजह से ये लड़ाई वहीँ खत्म हो गई क्योंकि इस बीच काफी लोग हमें अलग करने के लिए आ गए थे। विंस ने हमें एक दूसरे के साथ तमीज से पेश आने को कहा और उसकी वजह से हमारे बीच हुई लड़ाई आई खत्म हो गयी। विंस ने हमें एक दूसरे से हाथ मिलाने को कहा और उसके बाद हम इस बात को भूल गए।'

इस बात के बारे में खुद क्रिस ने इस वीडियो में बात की है जहाँ उन्होंने इस लड़ाई के बारे में बताया है।

youtube-cover

इसके साथ साथ बुकर टी और ब्रूस पिचर्ड ने भी इसके बारे में बात की हुई है और आप उनमें से ब्रूस की बात को सुन सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links