WWE जॉन सीना को उनके मेन रोस्टर डेब्यू के दो महीनों के बाद कंपनी से निकालने वाली थी। सीना ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू जून 27 2002 में किया था। सीना को कंपनी से इसलिए नहीं निकाला क्योंकि स्टेफनी को उनकी रिंग के अंदर माइक स्किल्स काफी पंसद आई थी, जिसके कारण सीना बच गए। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीना को लगभग मेन कार्ड के डेब्यू के बाद कंपनी रीलीज करने का मन बना चुकी थी, लेकिन बिग बॉस की बेटी यानी स्टेफनी ने सीना को बचा लिया। मेल्टजर के मुताबिक- "जॉन सीना OVW के लिए काम करते थे लेकिन उन्हें कंपनी ने जल्दी बुला लिया, हालांकि कुछ अंदर के कारणों के चलते उन्हें ये मौका मिला। स्टेफनी मैकमैहन ने कंपनी के खिलाफ जाके सीना के करियर को बचाया, वो नहीं चाहती थी कि सीना बाहर जाए। " "सोचो पिछले 11 साल जॉन सीना ने कंपनी को क्या कुछ नहीं दिया वो कंपनी के लिए टॉप गाय बनकर सामने आए है वहीं अगर इस तस्वीर से सीना को बाहर कर दे तो कैसा होगा। बतिस्ता को पहले कंपनी टॉप गाय बनाने जा रही थी लेकिन सीना की तरह बतिस्ता ज्यादा रोचक रैसलर नहीं थे। जिसको देखते हुए कंपनी ने सीना को ये रोल अदा करने को कहा।" अगर बतिस्ता कंपनी का बड़ा नाम या फैस होते तो वो काफी भयानक होता, वहीं सीना ने अपनी नौकरी बचाई साथ ही कंपनी के साथ पिछले 15 सालों से काम कर रहे हैं। सीना और बतिस्ता के करियर पर नजर डाली जाए जो सीना हर मामलों में आगे है , सीना ने 16 बार चैंपियनशिप का खिताब जीता , 2 बार टैग टीम चैंपियन रहे, 5 बार यूएस चैंपियन बने, 2012 में मनी इन द बैंक जीता, 2008 और 2013 में रॉयल रंबल जीती। जबकि बतिस्ता ने 6 बार चैंपियनशिप का खिताब जीता, 4 बार टैग टीम चैंपियन रहे और 2005 और 2014 का रंबल मैच जीता। OVW रैसलिंग में सीना ने साल 1999 में डेब्यू किया था, जिसके बाद WWE ने सीना को अपनी कंपनी में जगह दी। सीना ने अपना डेब्यू WWE दिग्गद कर्ट एंगल के खिलाफ किया था।
स्टेफनी मैकमैहन के कारण जॉन सीना आज इतने बड़े सुपरस्टार है, साथ ही अब रैसलमेसिया 33 में वो मिज-मरिस के खिलाफ मिक्स टैग टीम मैच लड़ सकते है। स्मैकडाउन में सीना ने हाल ही के एपिसोड में निकी के साथ मिल कर एल्सवर्थ और कार्मेला की जोड़ी को मात दी थी। खैर, सीना को बचा के स्टेफनी ने साबित कर दिया कि वो कंपनी के लिए कितना सोचती है ये कहना गलत नहीं होगा कि सीना आज जो भी है उसके पीछे स्टेफनी का हाथ है।