पेज और एल्बर्टो के रिश्ते को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। और इस बार भी वो चर्चा में फिर आ गए है। रैसलिंग ऑर्बज्वर रेडियो के मुताबिक ये खबर सामने आई है कि पिछले बुधवार को पेज और एल्बर्टो डैल रियो एक बार फिर साथ आ गए है। इससे पहले ये खबर आई थी कि इनका रिश्ता टूट गया है लेकिन अब ये फिर एक साथ आ चुके है। कई रिपोर्ट में ये कहा जा रहा था कि इन दोनों ने कुछ कारणों की वजह से रिश्ता खत्म कर लिया है। अल्बर्टो ने इसके बाद ये भी कहा था कि बहुत हो गया, अब ब्रेकअप का टाइम आ गया है। इसके बाद डैल रियो के दोश्त और परिवार वाले इस निर्णय से काफी खुश है। पेज ने बाद में आकर इन अफवाहों पर विराम लगाया था और कहा था कि शांत हो जाओ। कुछ नहीं हुआ। रैसलिंग ऑबर्ज्वर ने अब अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि पेज और डैल रियो पिछले बुधवार को एक बार फिर साथ आ चुके है। पेज ने इसके बाद डैल रियो और बॉबी लैश्ली के मैच के बारे में लिखा भी था। पेज ने डैल रियो को रैसलिंग का रोनाल्डो बताया।
पूर्व डिवाज चैंपियन ने एक बार फिर सभी के सामने आकर डैल रियो को लेकर ट्वीट किया। हालांकि ये अच्छी खबर है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ फिर आ चुके है। वैसे एक बात तो तय है कि इनके रिलेशन में कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है। लेकिन किसी को ये नहीं पता की इनके बीच में क्या दिक्कत है। क्योंकि करीब 1 साल से इनके रिश्तों के बारे में फैंस ने भी हमेशा चर्चा की है।