WWE में हमने सुपरस्टार्स को रिंग में लड़ते हुए देखा है। लेकिन कई बार सुपरस्टार्स की फाइट में रिंग रेफरी को भी मार पड़ जाती है जिसके कारण नतीजे बदल जाते हैं। सुपरस्टार्स जीतने ताकतवर होते है उतने रेफरी स्ट्रोंग नहीं होते है। लेकिन क्या आप जानते है कि रेफरी का जब दिमाग घूम जाता है तो वो भी किसी रैसलर से कम नहीं होते । कई बार देखा गया है कि जब रिंग में कोई सुपरस्टार रेफरी को परेशान करता है तो वो रिंग में ही सुपरस्टार्स पर पलटवार करता है। स्मैकडाउन के एक एपिसोड में पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक रेफरी को रिंग कॉर्नर पर ले जाकर थप्पड़ मार रहे थे, लेकिन रेफरी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सीमए पंक पर पल'वार किया और मारना शुरु कर दिया। ऐसा ही एक बार ट्रिपल एच और शेन मैकमैहन के साथ भी हुआ। 6 मैन टैग टीम मैच में ट्रिपल एच से रेफरी को धक्का दिया जिसके बाद रिंग एपरेन से शेन मैकमैहन ने रेफरी को खींच लिया उसके बाद , रेफरी ने पहले शेन को धक्का दिया फिर द गेम ट्रिपल एच को रेफरी ने मारा। सबसे ज्यादा यादगार किस्सा द रॉ का है जब रेफरी को काफी चोट आई थी। लेकिन मैच के दौरान द रॉक ने रेफरी को कहा कि वो रिंग में गिरे सुपरस्टार को पीपल एल्बो मारे, जिसको रेफरी ने स्वीकार किया और रिंग में सुपरस्टार को रेफरी एल्बो मारकर कवर किया और मैच जीता। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कब-कब रेफरियों ने रिंग और रिंग साइड पर पलटवार किया है।