WWE में Roman Reigns और Cody Rhodes पहली बार रिंग में आमने-सामने कब आए थे?

Ujjaval
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स और रोमन रेंस का मैच होगा
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स और रोमन रेंस का मैच होगा

Roman Reigns & Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहली बार सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। हालांकि, वो पहले भी टैग टीम और मल्टी-पर्सन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। उनके बीच सबसे पहला मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा था।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे। दरअसल, कोडी रोड्स को 2013 में WWE ने फायर कर दिया था और गोल्डस्ट अपने भाई को वापस लाने में असफल हो गए थे। बाद में रोड्स और गोल्डस्ट के पास BattleGround 2013 में अपनी और अपने पिता डस्टी रोड्स की नौकरी पाने का मौका था। इसके लिए उन्हें द शील्ड के खिलाफ मैच लड़ना और उन्हें हराना था।

The history between Seth and Cody. Battleground 2013 in Buffalo. Cody Rhodes and Goldust vs The Shield where Cody and Goldust won to be reinstated by WWE. #WWERaw https://t.co/e1iRi1vSjf

द शील्ड और रोड्स ब्रदर्स के मैच में पूरे रोड्स परिवार का करियर दांव पर लगा था। ऐसे में उनपर काफी जिम्मेदारी थी। इस मैच की शुरुआत कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने की और बाद में रोड्स ब्रदर्स ने रोमन पर दबदबा बनाया। हालांकि, शील्ड का तालमेल काफी शानदार रहा था। गोल्डस्ट ने रोमन पर जबरदस्त पंच और क्लोथ्सलाइन लगाया।

बाद में रोमन और रॉलिंस ने दबदबा बनाया और कोडी की हालत खराब की। रोड्स ने काफी संघर्ष किया और गोल्डस्ट ने टैग लेते ही शानदार काम किया। उन्होंने रोमन पर शानदार क्रॉसबॉडी मूव भी लगाया। गोल्डस्ट रिंग में आने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन आखिरी समय पर उनकी एंट्री हुई। रॉलिंस ने उन्हें निशाना बनाया और धीरे-धीरे बेबीफेस स्टार ने वापसी की।

कोडी के आते ही चीज़ें पूरी तरह पलट गई और उन्होंने दोनों स्टार्स पर शानदार तरीके से हमला किया। अंत में डीन ने भी इंटरफेयर करने की कोशिश की लेकिन डस्टी रोड्स ने उन्हें धराशाई किया। रिंगसाइड पर गोल्डस्ट ने रोमन को संभाला और रिंग में कोडी ने रॉलिंस पर क्रॉस रोड्स लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की और अपने परिवार के करियर को बचाया। यह पहला मौका था, जब रोमन रेंस और कोडी रोड्स रिंग में आमने-सामने आए थे। यहां रोड्स की टीम का पलड़ा भारी रहा था।

The Shield Vs Cody Rhodes & Goldust Battleground 2013- Still best Battleground match to date - The Rhodes 2013 story was absolutely brilliant - Dean loved messing with Dusty and taking that elbow - Emotional ending - Felt bigger than a title match https://t.co/SIZUrcv2c2

WWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes के पास Roman Reigns को हराकर अपने पिता का सपना पूरा करने का मौका रहेगा

डस्टी रोड्स को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में गिना जाएगा। हालांकि, उन्हें कभी WWE चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला और इसी कारण WrestleMania 38 में वापसी करने के बाद कोडी ने अगले ही एपिसोड में बताया था कि वो अपने पिता का सपना पूरा करने आए हैं।

वो WWE चैंपियनशिप जीतने का लक्ष्य बनाकर AEW से WWE में आए थे। हालांकि, Hell in a Cell 2022 में रोड्स चोटिल हो गए और सीधा Royal Rumble 2023 मैच में वापसी की। उन्होंने इस बड़े मैच को जीता और रोमन रेंस को अपने WrestleMania विरोधी के रूप में चुना। अब देखना होगा कि रोड्स WrestleMania 39 में चैंपियन बनकर अपने पिता का सपना पूरा करते हैं या नहीं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment