सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है, इस पीपीवी में स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का सामना रेड ब्रांड के खिलाफ होगा। TLC के बाद हुई रॉ में ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स ने शेन मैकमैहन के साथ एंट्री और पूरे रॉ रोस्टर पर अटैक किया। स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने कर्ट एंगल को पकड़ा और शेन ने उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। वहीं उम्मीद थी कि इस हफ्ते रॉ के सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड पर अटैक करेंगे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।
अभी तक WWE ने कोई घोषणा नहीं कि है कि कब रेड ब्रांड के रैसलर ब्लू ब्रांड पर अटैक करने वाले है। हालांकि जब भी अटैक होगा तो काफी रोमांचक पल देखने को मिलेगा। सर्वाइवर सीरीज में रेड ब्रांड बनाम ब्लू ब्रांड होने वाला है।
फिलहाल, रेड ब्रांड ने स्मैकडाउन पर हल्ला नहीं बोला था, लेकिन फिर भी फैंस के मन में कई ओपशंस छोड़ गए है। हालांकि इस बार की स्मैकडाउन में अटैक क्यों नहीं किया इस खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगल हफ्ते के शो पर घमासान देखने को मिल सकता है।अगर अगले हफ्ते रेड ब्रांड द्वारा अटैक नहीं होता है , तो 6 या 7 नवंबर को कुछ रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं। उस दौरान WWE यूके में होगा।
सर्वाइवर सीरीज को बेहतर शो बनाने के लिए कंपनी काफी मेहनत कर रही है। ये पीपीवी 19 नवंबर 2017 को होने वाली है। सबसे ज्यादा देखना दिलचस्प होगा कि कर्ट एंगल की टीम और शेन के धुरंधर किस तरह से पीपीवी में लड़ते है, फिलहाल कर्ट ने टीम का एलान नहीं किया है लेकिन शेन मैकमैहन को रैंडी ऑर्टन के रुप में पहले मेंबर मिल गया। उम्मीद होगी कि रेड ब्रांड स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स पर अटैक करे।Team Red will strike either next week 10/31 in Norfolk or the go home on 11/14 in Charlotte. Can't on 11/7. Both brands have U.K. shows.
— WrestleVotes (@WrestleVotes) October 25, 2017