WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने अपने द फीन्ड कैरेक्टर से बहुत सफलता पाई। पिछले कुछ सालों में ब्रे वायट ने बता दिया कि क्यों उन्हें सुपरस्टार कहा जाता है। ब्रे वायट ने हमेशा नए कैरेक्टर में काफी अच्छा काम किया। WWE ने भी वायट की बुकिंग हमेशा अच्छी रखी और इसका फायदा उन्होंने उठाया। किसी भी कैरेक्टर में ब्रे वायट काम कर सकते हैं और ये उन्होंने कर के दिखाया। WWE में ब्रे वायट ने बहुत अच्छा काम किया थाब्रे वायट ने अपने प्रोमो से भी फैंस का दिल जीता। हील के रूप में भी वायट ने जबरदस्त काम किया। काफी कम समय में ब्रे वायट ने WWE में अपना नाम ऊंचा कर लिया था। इस साल 31 जुलाई को फैंस को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा था। WWE ने अचानक ब्रे वायट को इस दिन रिलीज कर दिया। इससे पहले कहा जा रहा था कि अगस्त में वायट की वापसी होगी। ये खबर सुनकर सभी खुश हुए थे लेकिन उनके रिलीज की खबर आई। ब्रे वायट के जाने के बाद सभी फैंस गुस्से में नजर आए थे। कई दिग्गजों ने WWE के ऊपर कड़े आरोप लगाए। रेड ब्रांड में ब्रे वायट की वापसी के चैंट्स भी फैंस ने लगाए। इस वीकेंड ब्रे वायट का 90 दिनों का नॉन कम्पीट क्लाज भी खत्म हो गया है। अब फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही ब्रे वायट बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस को देंगे। AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रे वायट कदम रख सकते हैं।B/R Wrestling@BRWrestlingWWE announced they have released Bray Wyatt10:18 AM · Jul 31, 20216920909WWE announced they have released Bray Wyatt https://t.co/VWZT9ebS8SWWE से रिलीज होने के बाद कुछ महीने तक ब्रे वायट शांत नजर आए। पिछले कुछ दिन से लगातार वो अपनी वापसी को ट्विटर के जरिए टीज कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म कोई अपडेट अपने फैंस को ब्रे वायट ने नहीं दिया। शायद वो अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहते हैं। अब कुछ ही समय बाद पता चल जाएगा कि ब्रे वायट किस कंपनी के साथ अपना फ्यूचर आगे बढ़ाएंगे। WWE में शायद उनकी वापसी अभी नहीं हो पाएगी लेकिन AEW के दरवाजे उनके लिए खुले होंगे। अब देखना होगा कि कब ब्रे वायट अपने फैंस को खुशखबरी देंगे।