विंस मैकमैहन के टीवी पर आने को लेकर जानकारी

विंस मैकमैहन ने एक साल के गैप के बाद पिछले साल WWE में वापसी की थी। उन्होंने रोमन रेंस और रैसलमेनिया को पुश देने के लिए ये किया था। उसके बाद से वो लगातार टीवी पर नजर आने लगे। उन्होंने ही रैसलमेनिया 32 के लिए शेन और अंडरटेकर के मैच का एलान किया। उस मैच में शर्त जोड़ी गई कि अगर शेन मैच जीत जाते हैं तो वो रॉ पर कंट्रोल कर सकते हैं। मैच में हारने के बाद भी शेन मैकमैहन का रॉ पर कंट्रोल हो गया। पेयबैक पीपीवी में आकर विंस ने एलान किया कि स्टैफनी और शेन दोनों रॉ पर कंट्रोल करेंगे। उसके बाद विंस ड्राफ्ट के बाद रॉ में दिखे, जहां उन्होंने एलान किया कि शेन स्मैकडाउन और स्टैफनी रॉ की कमिश्नर होंगी। उसके बाद से वो टीवी से गायब हैं। विंस पिछले 2 हफ्ते से बैकस्टेज भी नजर नहीं आए हैं। किसी को जानकारी नहीं है कि वो बैकस्टेज मौजूद क्यों नहीं है। विंस आने वाले समय और समरस्लैम तक भी नजर नहीं आएंगे। हालांकि वो अधिकारियों के कॉन्टैक्ट में हैं और मीटिंग्स के दौरान फोन पर मौजूद रहे। जून के आखिर में रिपोर्ट सामने आई थी कि विंस 20 जून को रॉ और 21 जून की स्मैकडाउन टेपिंग के दौरान मौजूद नहीं थे। जबकि वो हर लाइव शो और टेपिंग के दौरान मौजूद रहकर हर चीज पर नजर रखते हैं। वो कमेंटेटर्स को सलाह भी देते थे कि क्या करना है और क्या नहीं। फैंस रॉ की कमेंट्री को लेकर शिकायत कर रहे हैं, जबकि स्मैकडाउन लाइव की कमेंट्री को ज्यादा छूट मिली हुई है। विंस मैकमैहन जल्द ही टीवी पर नजर नहीं आएंगे। यहां तक कि हर शो में कमिश्नर्स भी नजर नहीं आ सकते क्योंकि लाइव शो के दौरान जनरल मैनेजर्स मौजूद रहते हैं।