स्मैकडाउन का आज का एपिशोड शानदार रहा। स्मैकडाउन अब मनी इन द बैंक पीपीवी की तैयारी कर रहा है। कई मैच इसके लिए बुक हो चुके है। मैन डिवीजन और विमेंस डिवीजन दोनों में लैडर मैच का आयोजन होगा। मैन डिवीजन में स्मैकडाउन रोस्टर के टॉप सुपरस्टार हिस्सा लेंगे। और जो इस मनी इन द बैंक के ब्रीफकेस को जीतेगा उसके पास चैंपियन बनने का मौका होगा। 18 जून को मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। इसमें एजे स्टाइल्स, सैमी जेन, केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन, नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर हिस्सा लेंगे।
एजे स्टाइल्स का ये पहला लैडर मैच होगा। आज उऩ्होंने जिगलर को हरा दिया। इसके बाद वो टॉकिंग स्मैक में आए। उनसे मनी इन द बैंक कॉऩ्ट्रैक्ट के बारे में पूछा गया। उनका कहना था कि, ये काफी अच्छा मैच रहेगा। सावधानी भी बरतनी पड़ेगी क्योंकि इसमें इंजर्ड होने के काफी चांस होते है। और अगर कोई जीत जाता है तो उसके लिए तो सबसे अच्छा दिन होगा। मेरा लक्ष्य ये रहेगा की अगर में इसे जीत जाता हूं तो मैं इसे जल्द कैश कराऊंगा। क्योंकि बाद का किसी को पता नहीं है। साथ ही उन्होंने अन्य सुपरस्टार को भी चेतावनी दी।
एजे स्टाइल्स की इस बात पर शेन मैकमैहन और रैने यंग दोनों ने सहमति जताई। Published 07 Jun 2017, 13:30 ISTIf @AJStylesOrg won the #MITB#LadderMatch, when would he cash-in the briefcase? Winners find a way to win... #TalkingSmackpic.twitter.com/zShLdVULCf
— WWE (@WWE) June 7, 2017