मनी इन द बैंक से पहले किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी की डीन एम्ब्रोज़ वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बन सकते हैं। WWE ने भी इस बात के कभी संकेत नहीं दिए की डीन को इतना बड़ा टाइटल मिल सकता है। लेकिन सबको गलत साबित करते हुए डीन ने मनी इन द बैंक टाइटल जीता और उसी रात उन्होने इसे कैश इन कर दिया। अब सवाल खड़ा होता है की WWE ने कब ये सोचा की डीन को चैम्पियन बनना चाहिए? ऐसा कहा जा रहा है की इस प्लैन को WWE ने बिल्कुल अंतिम समय पर बनाया है। कहा जा रहा है की रोमन रेन्स के वेलनेस पॉलिसी तोड़ने की वजह से ऐसा किया गया है, लेकिन कुछ लोगों पर इस पर शक है। रैस्लिंग को देखने वाली साइट्स ने बताया की रेन्स ने कुछ ही समय पर नियल का उल्लंघन किया था। इसलिए ये कहना की रेन्स की वजह से ही एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने हैं सही नहीं होगा। ये पहले से प्लैन हो का पार्ट भी हो सकता है। डीन चैम्पियन तो बन गए हैं लेकिन देखते हैं की अब वो कितने दिनों तक चैम्पियन बने रहते हैं। वैसे बैटलग्राउंड में डीन का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स से होगा, जहां पता चलेगा की वो कितने समय तक चैम्पियन बने रहते हैं।