Shawn Michaels: 25 साल पहले WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के बीच घटना घटित हुई थी। इसे लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल माइकल्स ने फेक इंजरी का बहाना बनाया था। वो टाइटल ड्रॉप करना चाहते थे क्योंकि उन्हें टेकर के खिलाफ लड़ना नहीं था। शॉन माइकल्स ने अपनी बायोग्राफी "Hitman: My Real Life in the Cartoon World of Wrestling" पर इस बात का खुलासा किया है।13 फरवरी को बड़ी खबर ये थी कि खतरनाक इंजरी के कारण शॉन माइकल्स ने अपना टाइटल छोड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने सर्जरी की बात कही थी। उस वक्त सबसे गुस्से में टेकर थे। उन्होंने मुझे देखकर काफी कुछ कहा था। वो नहीं चाहते थे कि फेक इंजरी का बहाना माइकल्स ना करें। वो नहीं चाहते थे कि शॉन माइकल्स टाइटल ड्राफ करें।WWE Raw के एपिसोड में दिग्गज शॉन माइकल्स ने किया था बड़ा ऐलानदरअसल 13 फरवरी, 1997 को Raw के एपिसोड में शॉन माइकल्स ने एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इंजरी के कारण वो अपनी चैंपियनशिप छोड़ रहे हैं। माइकल्स ने ये भी कहा कि उनकी हंसी गायब हो गई है और वो इसे ढूंढने अपने घर जा रहे हैं।Allan@allan_cheapshotTwo of the best punchers in pro wrestling. Bret Hart and Jerry Lawler.81179इसके तीन दिन बाद ब्रेट हार्ट ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर और वेडर को हराया था। टेकर इसी बात से नाराज थे कि माइकल्स को टाइटल नहीं छोड़ना चाहिए था। WWE में टेकर और माइकल्स का बहुत बड़ा नाम रहा। दोनों ने कई मुकाबले लड़े और खूब नाम कमाया।टेकर ने कुछ साल पहले WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। अब वो रिंग में एक्शन में दोबारा नज़र नहीं आएंगे। ये बात वो खुद कई बार कह चुके हैं। टेकर ने कहा कि रिंग में उनका काम अब खत्म हो गया। कुछ साल बाद बैकस्टेज काम करते हुए वो नज़र आ सकते हैं। माइकल्स भी बैकस्टेज कई सालों से काम कर रहे हैं। NXT की जिम्मेदारी उन्हें मिली हुई है। वो अपने काम को अच्छे से निभा रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।