जब भी फैंस मोहम्मद हसन के बारे में सोचते हैं तो उन्हें मिस किए गए मौके और विवाद नजर आते हैं। ये अरेबिक कैरेक्टर एक बडे हील थे। लंडन बॉम्बिंग्स से मिलते जुलते सैगमेंट की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। उसके थोड़े टाइम बाद हसन को WWE से निकाल दिया गया। उसके बाद वो प्रोफेशनल रेसलिंग में नही रुके। उसके बाद हसन, जिनका असली नाम मार्क कोपानी था, वो हाई स्कूल में बच्चों को सोशल स्टडी पढ़ाने लगे। वो अभी न्यूयॉर्क में जी रेय बोडली हाई स्कूल में असिस्टेंट प्रिंसिपल हैं।
Edited by Staff Editor