अपने रैस्लिंग दिनों के बाद ये सुपरस्टार्स कई अलग-अलग राह और करियर चुन लेते हैं। चाहे मारुयाना की दुकान खोलनी हो, या किसी तरह के मीडिया को होस्ट करना हो या फिर हाई स्कूल की अगुवाई करना हो। कोई भी रैसलर घर पर बैठे नहीं रहना चाहता।
WWE और WWF के इतने सालों में कई स्टार्स आएं और कई गए। इस सीरीज का ये चौथा संस्करण है, और इसमें के तीनों नाम आपको चौंकानेवाले लग सकते हैं।
#1 मार्क मेरो
1996 से खाली रहा इंटरकांटिनेंटल चैंपियन को मार्क मेरो ने जीता और चैंपियन बने। वर्ल्ड चैंपियनशिप रैस्लिंग के दौरान वें तीन बार टेलीविज़न चैंपियन रहे। रिंग के बाहर उन्होंने सेबल से शादी की।
2004 में सेबल से तलाक के बाद मेरो एक प्रेरक वक्ता बन गए और चैंपियन ऑफ़ चॉइस नामक एक कंपनी शुरू की। संस्था का काम है की वें युवाओं से बात कर के उन्हें सही सोच और सही राह दिखाते हैं।
#2 शॉन स्टेसिएक
एक समय पर प्रीटी मीन सिस्टर्स, मीट के साथ आनेवाले शॉन अपने छोटे से करियर में 15 बार हार्डकोर चैंपियन बने। वें तीन बार WCW टैग टीम चैंपियनशिप भी जीते।
इन दिनों स्तस्यक, जिनका असली नाम स्तिपिच है, वें हाड का काम करते हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार स्तिपिच स्पोर्ट्स मेडिसिन और हाड के उपचार पर काम करते हैं। वें डलास ऐ 20 मिल दूर टेक्सास में काम करते हैं।
#3 चक पलुम्बो
Advertisement
साल 2000 के आसपास WWE और WCW में छह बार टैग टीम चैंपिपन रहने के बावजूद इन्हें सब उनके साथी बिल्ली गन के साथ विवाद के लिये जानते हैं। दोनों पर समलैंगिक होने का शक था, लेकिन 2000 में "लाइफ पार्टनर्स" के दौरान उन्होंने इसे एक स्टंट बताया।
हाल ही में पलुम्बो रैस्लिंग के अलावा किसी और चीज़ के लिए भी टीवी पर दिखाई दिए। वें डिस्कवरी चैनल के शो "रस्टेड डेवलपमेंट" के होस्ट है। इस शो में वें पुरानी करों को ठीक कर के नया बनाते हैं।
लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठीPublished 03 Jun 2016, 12:00 IST