# स्टीव ब्लैकमैन
Ad
स्टीव ब्लैकमैन की स्किल्स में पारंपरिक मार्शल आर्ट्स और खतरनाक तकनीक शामिल थी। उन्हें WWE में काफी शानदार मौके मिले। समरस्लैम के हार्डकोर मैच में स्टीव का सामना शेन मैकमैहन के साथ हुआ। उस मैच में उन्होंने शेन मैकमैहन को मात देकर टाइटल जीता। उसके बाद से ब्लैकमैन पैनसिल्वेनिया में बेल बॉन्ड्स का काम कर रहे हैं। इसमें लोगों को बॉन्ड के जरिए जेल से बाहर निकालने का काम किया जाता है। इसमें कई बार लोगों से पैसे निकलवाना मुश्किल हो जाता है।
Edited by Staff Editor