# स्कॉटी 2 हॉटी
Ad
स्कॉटी 2 हॉटी का रियल नाम स्कॉट गार्लैंड है। वो ग्रैंडमास्टर सीक्से के साथ टू कूल टैग टीम के खिलाड़ी थे। रिकीशी के साथ मिलकर उन्हें मजेदार स्टेबल बनाया था। उस समय के दौरान टू कूल ने टैग टीम बैल्ट जीती और स्कॉटी 2 हॉटी लाइट हैवीवेट चैंपियन बने। इन दिनों वो ओरलैंडो में रहते हैं और फायरफाइटर की जॉब करते हैं। फायर फाइटर बनने के लिए उन्होंने साल 2013 में लेक टैक फायर एकेडमी से ग्रेजुएशन किया। इसके अलावा उन्होंने EMT ट्रेनिंग भी ली।
Edited by Staff Editor