रैसलिंग बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है कि उसमें साल दर साल अलग-अलग प्रोफेशन से लोग आते हैं। WWE के रॉयल रम्बल को देखने पर पता चलेगा कि काफी सारे स्टार्स गायब ही हो गए हैं। ये छठी सीरीज है, जिसमें हम आपको करीब-करीब गुम हो गए स्टार्स के बारे में बता रहे हैं। वो स्टार्स आजकल दूसरे कामों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस कड़ी में हम और दूसरे स्टार्स के बारे में बात करेंगे: # स्पाइक डडली 90 और 2000 के दौर में स्पाइक डडली WWE और WCW, बबा रेय और डी वोन डडली के छोटे भाई थे। वो टीएनए में भी डड्ली के साथ गए। अपने करियर में उन्होंने ECW टैग टाइटट्ल और WWE में 4 बैल्ट जीती। स्पाइक जिनका असली नाम मैथ्यू हैसन है। वो रैसलिंग में आने से पहले थर्ड ग्रेड टीचर थे। रैसलिंग छोड़ने के बाद हैसन रॉड आइसलैंड में फाइनेंशियल प्लैनर का काम कर रहे हैं। # प्रिंस लूकी प्रिंस लूकी ने कभी WWE में परफॉर्म नहीं किया, लेकिन WCW के फैंस उन्हें अच्छे से पहचानते होंगे। उन्होंने कंपनी में 1995 से 2000 तक परफॉर्म किया। मनडे नाइट वॉर्स के दौरान कंपनी अपनी पीक पर थी। लूकी कभी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने 2 बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप और एक बाट टीवी चैंपियनशिप जीती। मेन स्ट्रीम रैसलिंग छोड़ने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग की। उन्होंने 3SX प्रो रैसलिंग शुरु की, जो अमेरिकन समाओ और न्यूजीलैंड में परफॉर्म करती है। # मीडिओन मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस में ऐसे सुपरस्टार्स थे जो एटिट्यूड एरा के दौरान अंडरटेकर को सपोर्ट कर सकते थे। उनमें से एक मीडिओन थे, जिनको एकोलाइट्स, ब्रैडशो और फारुख लेकर आए थे। मीडिओन 2 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। एक बार उनके हाथ यूरोपियन चैंपियनशिप लग ही गई थी, जब वो उन्हें शेन मैकमैहन के जिम में मिली।