90 और 2000 के दौर में स्पाइक डडली WWE और WCW, बबा रेय और डी वोन डडली के छोटे भाई थे। वो टीएनए में भी डड्ली के साथ गए। अपने करियर में उन्होंने ECW टैग टाइटट्ल और WWE में 4 बैल्ट जीती। स्पाइक जिनका असली नाम मैथ्यू हैसन है। वो रैसलिंग में आने से पहले थर्ड ग्रेड टीचर थे। रैसलिंग छोड़ने के बाद हैसन रॉड आइसलैंड में फाइनेंशियल प्लैनर का काम कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor