WWE में कई प्रकार और अलग- अलग किरदार के सुपरस्टार्स रहे हैं। कुछ स्टार्स जैसे केविन ओवंस, जोकि अंदर से ही ऐसे होते है कि उन्हें कुछ भी नकली करने की ज़रूरत ही नहीं पडती, वो ऐसे ही बहुत एंटरटेनिंग है। फिर कुछ गिमिक किरदार है, जैसे एंजो अमोरे और बिग कैस जोकि फैंस के साथ आसानी से जुड़ जाते हैं।
दूसरों के लिए यह बस एक गिमिक है, जोकि कुछ टाइम के लिए आते है और फिर वो गायब हो जाते हैं। इस सीरीज के 8वे संस्करण में हम उन सुपरस्टार्स पर नजर डालेंगे, जोकि गिमिक के किरदार में अच्छे थे।
1- बैरी डार्सो
बैरी डार्सो WWF से आए थे, जिस समय किरदार सबसे अहम होता था। उसके अलावा भी उन्होंने बहुत से किरदार निभाए। उस लिस्ट में रेपो मैन, "मिस्टर हॉल इन वन," और डिमोलुशन टैग टीम का एक हाथ भी शामिल थे।
इन गिमिक्स के अलावा वो टैग टीम चैम्पियन भी बने और उन्होंने दो बार सिंगलस टाइटल्स पर भी कब्जा किया। हाल के दिनों में वो एक प्रिंटिंग कंपनी चलते है, जिसमें हार्ड हैट्स उयर मेडिकल इक्विपमेंट उनकी स्पेशलयेलिटी में आती हैं।
2- बार्ट गन
माइक पॉलक्लोपक को WWF के एटिट्यूड एरा से पहले उन्हें बार्ट गन के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने बिली गन के साथ तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की। उन दोनों को साथ में द काऊ बॉय- स्मोकिंग गंस के नाम से भी जाना जाता था।
रैसलिंग करियर खत्म होने के बाद गन ने MMA में कदम रखा और 1-1 के रिकॉर्ड के साथ खत्म किया। उसके बाद से वो एक एलेक्ट्रिशियन बन गए और जो करियर उन्होंने 90 के दशक में शुरू किया, उसके बाद वो एक प्रोफेशनल रैसलर बन गए।
3- ब्रूटस बीफकेक
80 के दशक में जब वो रैसल करते थे, तब उन्हें अक्सर उनके विरोधियों के बाल काटने के लिए जाना जाता था।
बीफकेक का रैसलिंग करियर अच्छा रहा। वो सिर्फ एक बार ही टैग टीम चैम्पियन बने पाए, लेकिन उन्होंने दूसरे प्रोमोशन कंपनी के लिए कई टाइटल्स अपने नाम किए। हाल के दिनों में एक अलग ही इज्ज़त हैं।