बैरी डार्सो WWF से आए थे, जिस समय किरदार सबसे अहम होता था। उसके अलावा भी उन्होंने बहुत से किरदार निभाए। उस लिस्ट में रेपो मैन, "मिस्टर हॉल इन वन," और डिमोलुशन टैग टीम का एक हाथ भी शामिल थे। इन गिमिक्स के अलावा वो टैग टीम चैम्पियन भी बने और उन्होंने दो बार सिंगलस टाइटल्स पर भी कब्जा किया। हाल के दिनों में वो एक प्रिंटिंग कंपनी चलते है, जिसमें हार्ड हैट्स उयर मेडिकल इक्विपमेंट उनकी स्पेशलयेलिटी में आती हैं।
Edited by Staff Editor