इस सीरीज का ये पांचवा संस्करण हैं और यहाँ पर हम कुछ भूले हुए WWE स्टार्स की मौजूदा परिस्तिथि के बारे में चर्चा करेंगे। इसके पहले के संस्करण में हमने जिन रैसलर्स का नाम लिया था, उनमें से कई आजकल रैस्लिंग से हटकर कुछ कर रहे हैं। लेकिन यहाँ पर बात कुछ और है।
WWE के कई शोज में बैकस्टेज ये आपको दिखेंगे। ऐसे ही एक जाने माने सुपरस्टार हैं, कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पॉल लेवेस्क, जिन्हें हम ट्रिपल एच के नाम से जानते हैं। ऐसे और कई स्टार्स हैं, जो रैस्लिंग न कर के बैकस्टेज काम करते हैं।
Published 12 Jun 2016, 12:32 IST