कहाँ है अब ये WWE सुपरस्टार्स ?

इस सीरीज का ये पांचवा संस्करण हैं और यहाँ पर हम कुछ भूले हुए WWE स्टार्स की मौजूदा परिस्तिथि के बारे में चर्चा करेंगे। इसके पहले के संस्करण में हमने जिन रैसलर्स का नाम लिया था, उनमें से कई आजकल रैस्लिंग से हटकर कुछ कर रहे हैं। लेकिन यहाँ पर बात कुछ और है। WWE के कई शोज में बैकस्टेज ये आपको दिखेंगे। ऐसे ही एक जाने माने सुपरस्टार हैं, कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पॉल लेवेस्क, जिन्हें हम ट्रिपल एच के नाम से जानते हैं। ऐसे और कई स्टार्स हैं, जो रैस्लिंग न कर के बैकस्टेज काम करते हैं। 1). डीन मलेंको dean-malenko-1465523344-800 डीन मलेंको को WCW और WWF में तकनीकी काबिलियत के लिए जाना जाता था। WCW ने वे फोरहॉर्स मेन के चौथे सदस्य थे, और उन्होंने क्रूजरवेट चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम गोल्ड जीती। वहीँ WWF में वें दो बार लाइटवेट चैंपियन रहे थे। आज कल "आइसमैन" रोड एजेंट या WWE के प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं। इसका मतलब वें मैच तैयार करते हैं और रैसलर्स और अधिकारीयों के बीच बातचीत करतवाते हैं। शायद वें किसी को 1000 होल्डर्स सीखा दें। 2). बिली किडमैन billykidman-1465523716-800 मलेंको की तरह ही बिली किडमैन भी एक प्रतिभाशाली रैसलर थे और WWE में आने के पहले वें WCW का हिस्सा थे। उनकी तकनीकी काबिलियत अच्छी थी, विविधता थी और इसके अलावा वें उनमें फ्लाइंग स्किल्स भी थे, मेलेंको की तरह ही उनका करियर रिंग छोड़ने पर खत्म नहीं हुआ। प्रोड्यूसर के रूप में वें कंपनी के कुछ सेगमेंट में दिखाई दिये हैं, वहीँ उन्होंने "JBL शो" में भी शिरकत की। 3). प्रिंस अल्बर्ट/ लॉर्ड तेनसाई mattbloom-1465524103-800 मैट ब्लूम ने कई नामों के साथ WWE में रैस्लिंग की है, उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं प्रिंस अल्बर्ट और लॉर्ड तेनसाई। WWE में वें इन दो किरदारों में थे जहाँ पर वें केवल एक IC जीत पाएं। लेकिन उनका करियर जापान में ज्यादा कामयाब रहा था। अब ब्लूम भविष्य के स्टार्स को रिंग स्किल्स सीखा कर उनका हुनर निखार रहे हैं। ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के WWE ट्रेनिंग सेंटर में वें हेड ट्रेनर हैं। यहीं से NXT और WWE स्टार्स की शुरुआत होती है। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now